Reported By: Nitesh Gupta
,Surajpur Crime News | Image Source | IBC24
सूरजपुर: Surajpur Crime News: जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। भटगांव थाना के चंदरपुर इलाके में 9 महीने के मासूम की हत्या कर दी गई।
Surajpur Crime News: जानकारी के मुताबिक आरोपी शिवनाथ ने पहले अपने 9 माह के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया और फिर पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका इलाज सूरजपुर जिला अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।
Surajpur Crime News: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी शराब पीने का आदि था और पत्नी के मायके जाने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। आरोपी कल भी शराब के नशे में धुत होकर घर आया और टांगी से वार कर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। परिजन और गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है।