नई दिल्ली: ‘Ad promoting rape’ अपने प्रोडक्ट को मार्केट में पेश करने से पहले कंपनियां जमकर प्रचार-प्रसार करती है। प्रचार प्रसार के लिए कंपनियां इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया जैसे साधन का उपयोग करती है ताकि उनके प्रोडक्ट के बारे में सबको जानकारी मिले और मार्केट में बंपर डिमांड रहे। लेकिन कई बार कंपनियां ऐसे विज्ञापन बना देते हैं, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो जाता है। ऐसा ही एक विज्ञापन बॉडी स्प्रे ब्रांड लेयर ने जारी किया है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। लोग लेयर के इस विज्ञापन को रेप को बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं।
‘Ad promoting rape’ ट्विटर पर वायरल हो रहे बॉडी स्प्रे शॉट के एक विज्ञापन में दिखाया गया है कि तीन लड़के एक कमरे में अचानक ही आते हैं, जिसमें एक लड़का और एक लड़की पहले से ही बेड पर बैठे रहते हैं। तीन लड़के जैसे ही कमरे में घुसते हैं, लड़की थोड़ी सहम जाती है। तभी उनमें से एक लड़का कमरे में पहले से मौजूद लड़के से पूछता है कि ‘शॉट मारा लगता है’, तो वह लड़का जवाब देता है कि ‘हां मारा है’। इसके बाद लड़की अभी गुस्से में अपने साथ वाले लड़के की ओर देखती है कि तभी लड़के कहते हैं कि ‘अब हमारी बारी है’। इसपर लड़की थोड़ा और सहम जाती है, तभी तीनों में से एक लड़का जाकर कमरे के अंदर मौजूद शॉट का स्प्रे उठा लेता है, जिसके बाद लड़की थोड़ा राहत ही सांस लेती है।
Who is not seeing a big problem with this ad by #Layerrshots?@rohini_sgh @abhinitk @fayedsouza @ascionline @sakshijoshii @VidyaKrishnan @GargiRawat @ravishndtv @soniandtv @DilliDurAst pic.twitter.com/dikg6cjFtU
— Ruch (@semi_conscious) June 3, 2022
शॉट का दूसरा विज्ञापन भी कुछ इसी तरह का है। इसमें भी दिखाया गया है कि चार लड़के एक स्टोर में खड़े रहते हैं, तभी वहां एक लड़की आती है और कुछ सामान लेने लगती है। तभी लड़के कहते हैं कि ‘हम चार और ये सिर्फ एक, तो शॉट कौन लेगा’। इतना सुनते ही लड़की गुस्से में पीछे मुड़ती है तो देखती है कि चारों लड़के शॉट के एक स्प्रे बोतल की ओर देख रहे होते हैं। ये पता चलते ही वो शरमा जाती है, तभी उनमें से एक लड़का जाकर स्प्रे की बोतल को उठा लेता है।
How does this kind of ads get approved, sick and outright disgusting. Is @layerr_shot full of perverts? Second ad with such disgusting content from Shot.@monikamanchanda pic.twitter.com/hMEaJZcdmR
— Rishita💝 (@RishitaPrusty_) June 3, 2022
अब इन विज्ञापनों को देख कर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग इन्हें रेप को प्रमोट करने वाला विज्ञापन बता रहे हैं और कह रहे हैं कि लाखों महिलाओं के डर पर विज्ञापन बनाना खतरनाक है। सोशल मीडिया पर लोग तो ये भी कह रहे हैं कि ऐसे गंदे और घटिया विज्ञापन अप्रूव कैसे हो जाते हैं। हालांकि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लोगों की शिकायतों के बाद इस विवादास्पद विज्ञापन पर रोक लगा दी है।
Read More: Shocking Video: बिना दरवाजा खोले ही कार में बैठकर फरार हुई ये लड़की, देखते ही रह गए लोग
Information and Broadcasting Ministry orders suspension of controversial deodorant advertisement. An inquiry is being held as per the advertising code. pic.twitter.com/ozcfzQEMAA
— ANI (@ANI) June 4, 2022