Bike Price Reduced: नवरात्रि पर बाइक खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, पहले दिन से ही कम हो जाएंगे इन गाड़ियों के दाम, इतने रुपए तक की होगी बचत

नवरात्रि पर बाइक खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, Bike Price Reduced: Prices of many bikes will be reduced during Navratri

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 06:37 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 12:50 AM IST
HIGHLIGHTS
  • होंडा, जीप, यामाहा और बजाज ने जीएसटी दरों में कटौती के बाद वाहनों की कीमतें घटाईं।
  • होंडा अमेज, सिटी और एलीवेट पर 95,500 रुपये तक की राहत।
  • बजाज और यामाहा की बाइकों पर 20,000 रुपये तक की छूट, नई कीमतें 22 सितंबर से लागू।

नई दिल्ली: Bike Price Reduced:  वाहन कंपनियों होंडा, जीप, बजाज ऑटो और यामाहा ने जीएसटी दरों में किए गए बदलाव के अनुरूप मंगलवार को अपने वाहनों की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है। होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि वह अपनी लोकप्रिय गाड़ियों के दाम घटा रही है। कॉम्पैक्ट सेडान अमेज पर 95,500 रुपये तक, सिटी मॉडल पर 57,500 रुपये तक और एलीवेट मॉडल पर 58,400 रुपये तक की कटौती होगी। जीप इंडिया ने कहा कि जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाए जाने के बाद उसके कम्पास, मेरिडियन, रैंगलर और लक्जरी एसयूवी ग्रांड चेरोकी की कीमतों में 1.26 लाख रुपये से लेकर 4.8 लाख रुपये तक कटौती की जा रही है।

Read More : Sai Cabinet ke faisle: साय कैबिनेट के फैसले, लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों को मिलेंगी कई रियायतें और प्रोत्साहन 

Bike Price Reduced:  दोपहिया वाहन कंपनी इंडिया यामाहा मोटर ने भी अपने मॉडल के दाम घटाने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि आर15 बाइक अब 1,94,439 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 2,12,020 रुपये थी। इसी तरह रेजेडआर मॉडल का दाम 93,760 रुपये से घटाकर 86,001 रुपये कर दिया गया है। अन्य मॉडलों पर भी 17,581 रुपये तक की राहत मिलेगी। बजाज ऑटो ने भी अपने बजाज एवं केटीएम ब्रांड वाली मोटरसाइकिलों पर 20,000 रुपये तक और तीन-पहिया वाहनों पर 24,000 रुपये तक की कटौती की है। नई दरें 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो जाएंगी। वाहन कंपनियों ने जीएसटी कटौती को त्योहारी मौसम से पहले लिया गया सराहनीय कदम बताया है।

Read More: Nepal Protests : नेपाल में तख्ता पलट! प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी PM और वित्त मंत्री को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति ने भी दिया इस्तीफा

 

बाइक और कारों की नई कीमतें कब से लागू होंगी?

सभी नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।

यामाहा R15 की नई कीमत क्या है?

यामाहा R15 की नई कीमत ₹1,94,439 है, पहले यह ₹2,12,020 थी।

जीप की किस गाड़ियों पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है?

ग्रांड चेरोकी, मेरिडियन, रैंगलर और कम्पास पर 1.26 लाख से 4.8 लाख रुपये तक की कटौती की गई है।

बजाज की किस रेंज पर कीमत कम की गई है?

बजाज और केटीएम ब्रांड की बाइकों पर 20,000 रुपये तक, और तीन-पहिया वाहनों पर 24,000 रुपये तक की छूट दी गई है।

क्या ये कटौती जीएसटी दरों में बदलाव के कारण हुई है?

हाँ, वाहन कंपनियों ने जीएसटी दरों में युक्तिकरण के चलते ये कटौती की है।