क्रेडाई-एमसीएचआई ने सुखराज नाहर को नया अध्यक्ष बनाया

क्रेडाई-एमसीएचआई ने सुखराज नाहर को नया अध्यक्ष बनाया

  •  
  • Publish Date - August 16, 2025 / 03:27 PM IST,
    Updated On - August 16, 2025 / 03:27 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की शीर्ष संस्था क्रेडाई के महाराष्ट्र चैप्टर ने सुखराज नाहर को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में रियल एस्टेट डेवलपर का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था क्रेडाई-एमसीएचआई ने एक बयान में कहा कि उसने नाहर समूह के चेयरमैन सुखराज नाहर को 2025-2027 के लिए अपना 18वां अध्यक्ष नियुक्त किया है।

क्रेडाई-एमसीएचआई ने नई प्रबंधन समिति की भी घोषणा की, जिसमें बंदिश अजमेरा – निर्वाचित अध्यक्ष, रुशी मेहता – सचिव और निकुंज संघवी कोषाध्यक्ष होंगे। एसोसिएशन के 2,200 से अधिक सदस्य हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय