नेटवर्क बनाने, 5जी लागू करने को प्राथमिकता देते रहेंगे ग्राहक: स्टरलाइट टेक

नेटवर्क बनाने, 5जी लागू करने को प्राथमिकता देते रहेंगे ग्राहक: स्टरलाइट टेक

  •  
  • Publish Date - June 11, 2023 / 03:43 PM IST,
    Updated On - June 11, 2023 / 03:43 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) ऑप्टिकल और डिजिटल समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज का मानना है कि फाइबर के लिए मजबूत मांग बनी रहेगी। कंपनी ने कहा कि भारत सहित सभी बाजारों में ग्राहक बड़े पैमाने पर नेटवर्क निर्माण को प्राथमिकता देते रहेंगे। गौरतलब है कि भारत में बड़े पैमाने पर 5जी को लागू किया जा रहा है।

स्टरलाइट टेक के प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल ने कहा कि फाइबर विस्तार की तेज गति को देखते हुए कंपनी भारतीय बाजार की संभावनाओं के बारे में ‘‘काफी सकारात्मक’’ है। आने वाले वक्त में 5जी का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक पांच करोड़ से बढ़कर 25 करोड़ हो जाएंगे।

अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम जो प्रगति कर रहे हैं, उससे उत्साहित हैं और अपने क्षेत्र के लिए मध्य से लंबी अवधि के अवसरों को लेकर सकारात्मक हैं।’’

व्यापक रूप से एसटीएल दूरसंचार कंपनियों, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और डेटा केंद्रों पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, ‘‘5जी, फाइबर टू होम और एंटरप्राइज के लिए इनकी जोरदार प्रतिबद्धता जारी है।’’

भारत में भी 5जी आने के बाद कंपनियां आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रही हैं। अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि अगले कुछ वर्षों में भारत में 5जी उपयोगकर्ताओं की संख्या पांच करोड़ से बढ़कर 25 करोड़ हो जाएगी।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय