नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने कहा है कि वह रोशनआरा क्लबहाउस के कैफ़े को चलाने और उसके अतिथि गृहों के प्रबंधन के लिए एक निजी कंपनी को तीन साल के लिए लाइसेंस देगा।
डीडीए ने इसी साल दो साल के लिए लाइसेंस की पेशकश की थी।
डीडीए ने 103 साल पुराने इस क्लब को 2023 में निजी प्रबंधन के हवाले कर दिया था और प्राधिकरण इस जगह का नवीनीकरण करने की प्रक्रिया में है।
इसमें कहा गया है कि विक्रेता को पूलसाइड किचन, क्रिकेट व्यू कैफ़े और अतिथि कक्षों सहित हेरिटेज क्लब हाउस, कम से कम तीन साल के लिए आठ लाख रुपये प्रति माह और कर की लागत पर उपलब्ध होगा।
निविदा में कहा गया, “यदि कोई गंभीर शिकायत नहीं है, तो समयावधि स्वचालित रूप से तीन वर्षों के लिए बढ़ाई जा सकती है, और आपसी सहमति से तीन वर्षों का और विस्तार किया जा सकता है, जिससे कुल मिलाकर नौ वर्ष हो जाते हैं।”
कुल 22 एकड़ में फैला, रोशनआरा क्लब उत्तरी दिल्ली के मध्य में स्थित है और देश के सबसे प्रतिष्ठित क्लब में से एक है।
इसकी वेबसाइट के अनुसार, ब्रिटिश नौकरशाहों और सिविल लाइंस में बसने वाले उभरते भारतीय अभिजात्य वर्ग ने 1922 में रोशनआरा गार्डन के पश्चिमी किनारे पर इस क्लब की स्थापना के लिए हाथ मिलाया था।
इस क्लब को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का जन्मस्थान भी माना जाता है।
निविदा के अनुसार, अनुबंधित फर्म को लाइसेंस प्राप्त परिसर में प्रचारात्मक ब्रांडिंग की अनुमति होगी।
भाषा अनुराग अजय
अजय