सिनेमा का शहंशाह और होटल के बादशाह… धर्मेंद्र कुमार ने दो दुनिया में किया कमाल!

फिल्म इंडस्ट्री के महान अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, जिससे देश भर में शोक की लहर है। वे केवल फिल्मों के स्टार नहीं थे, बल्कि हॉस्पिटैलिटी बिजनेस से भी जुड़े थे और 'गरम धरम' व 'ही-मैन' रेस्टोरेंट के मालिक थे।

  •  
  • Publish Date - November 24, 2025 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 24, 2025 / 04:43 PM IST

(Dharmendra Kumar / Image Credit: Aapkadharam instagram)

HIGHLIGHTS
  • बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन।
  • पीएम मोदी ने उन्हें “जबर्दस्त अभिनेता” बताया।
  • धर्मेंद्र “गरम धरम” और “ही-मैन” रेस्टोरेंट के मालिक थे।

Dharmendra Kumar: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 24 नवंबर 2025 को अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्मी जगत में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें ‘एक जबरदस्त अभिनेता’ बताया।

धर्मेंद्र फिल्मों के साथ बिजनेस भी

धर्मेंद्र केवल फिल्मों तक सीमित नहीं थे। उन्होंने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी अपना कदम रखा और दो मशहूर ब्रांड्स ‘गरम धरम‘ और ‘ही-मैन‘ के मालिक थे। उनके बिजनेस और फिल्मी करियर की यह खास पहचान पूरी दुनिया जानती है।

गरम धरम और ही-मैन

धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मी सफलता के बाद बिजनेस में हाथ आजमाया। पहले उन्होंने पार्टनरशिप में ‘गरम धरम ढाबा‘ शुरू किया और 2020 में नया ब्रांड ‘ही-मैन’ लॉन्च किया। लॉन्च के वक्त उन्होंने फैंस को संदेश देते हुए लिखा था- प्यारे दोस्तों, मेरे रेस्टोरेंट ‘गरम धरम ढाबा’ की सफलता के बाद अब मैं ‘ही-मैन’ नाम का पहला फार्म टू फोर्क रेस्टोरेंट शुरू कर रहा हूं। आपके प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद… आपका, धरम।

होटल बिजनेस से होने वाली आमदनी

उनके रेस्टोरेंट्स की कमाई के आंकड़े सार्वजनिक नहीं हैं, लेकिन 2018 की लीगल रिपोर्ट्स के अनुसार, गरम धरम के कनॉट प्लेस (दिल्ली) और मुरथल (हरियाणा) आउटलेट्स से प्रति माह लगभग 70-80 लाख रुपये का टर्नओवर होता था।

कितनी दौलत छोड़ी

साल 2024 में हेमा मालिनी के दाखिल किए गए चुनावी एफिडेविट के अनुसार, धर्मेंद्र के पास 43 लाख रुपये से अधिक कैश, 4.50 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर और 1 करोड़ रुपये से अधिक की ज्वेलरी थी।

फिल्मी स्टार और बिजनेस आइकन

धर्मेंद्र का जीवन फिल्म और बिजनेस दोनों क्षेत्रों में प्रेरणादायक था। उनका योगदान केवल पर्दे तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी अपने फैंस और ग्राहकों को अनोखा अनुभव दिया।

इन्हें भी पढ़ें:

धर्मेंद्र का निधन कब हुआ?

धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को हुआ, उनकी उम्र 89 वर्ष थी।

धर्मेंद्र हॉस्पिटैलिटी बिजनेस से कैसे जुड़े थे?

वे “गरम धरम ढाबा” और “ही-मैन” रेस्टोरेंट्स के मालिक थे।

ही-मैन रेस्टोरेंट की शुरुआत कब हुई थी?

“ही-मैन” रेस्टोरेंट साल 2020 में लॉन्च किया गया था।

गरम धरम और ही-मैन से कितनी कमाई होती थी?

2018 की रिपोर्ट के अनुसार, गरम धरम के आउटलेट्स से प्रति माह लगभग 70-80 लाख रुपये का टर्नओवर होता था।