सरकार ने आय वितरण सर्वेक्षण के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया

सरकार ने आय वितरण सर्वेक्षण के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 05:56 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 05:56 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने सोमवार को सुरजीत एस भल्ला की अगुवाई में एक तकनीकी विशेषज्ञ समूह का गठन किया, जो आय वितरण सर्वेक्षण पर सलाह देगा। यह सर्वेक्षण 2026 में हो सकता है।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि तकनीकी विशेषज्ञ समूह (टीईजी) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय को अखिल भारतीय आय वितरण सर्वेक्षण करने के लिए मार्गदर्शन करेगा।

एमओएसपीआई ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के पूर्व कार्यकारी निदेशक सुरजीत एस भल्ला की अगुवाई में टीईजी का गठन किया है।

विशेषज्ञ समूह अवधारणाओं और परिभाषाओं को अंतिम रूप देने, सर्वेक्षण पद्धति और साधनों की तैयारी, नमूना डिजाइन और अनुमान की विधि के संबंध में मार्गदर्शन करेगा। इसमें दुनिया भर में अपनाए गए सर्वोत्तम व्यवहार को शामिल किया जाएगा।

सर्वेक्षण के तहत घरेलू आय (मजदूरी) पर प्रौद्योगिकी के प्रभाव का आकलन भी किया जाएगा।

टीईजी सर्वेक्षण के नतीजों को अंतिम रूप देने और रिपोर्ट जारी करने में भी मदद करेगा।

टीईजी सरकार के भीतर या बाहरी विषय विशेषज्ञों की मदद ले सकता है और जरूरत पड़ने पर सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी लेकर उन्हें सदस्य के रूप में शामिल कर सकता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय