15 साल पुराने कार, बस और ट्रकें हो जाएंगे कबाड़! सरकार जल्द लाएगी ऐसी योजनाः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

15 साल पुराने कार, बस और ट्रकें हो जाएंगे कबाड़! सरकार जल्द लाएगी ऐसी योजनाः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

  •  
  • Publish Date - January 15, 2021 / 04:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 15 साल से पुराने वालों को हटाने की योजना को जल्द ही मंजूरी देगी। सरकार ने 26 जुलाई 2019 को मोटर वाहन के नियमों में संशोधन का प्रस्ताव रखा था, ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए 15 साल से पुराने वाहनों को सड़क से हटाया जा सके।

Read More: नई टीम…नए सवाल! वीडी शर्मा की नई टीम उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ-साथ सबको साधकर आगे बढ़ पाएगी?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘‘हमने प्रस्ताव पेश कर दिया है और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जल्द ही हमें स्क्रैपिंग नीति के लिए मंजूरी मिल जाएगी।’’ इस नीति के तहत कार, ट्रक और बस जैसे 15 साल से पुराने वाहनों को सड़क से हटाने का प्रस्ताव है।

Read More: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 450 करोड़ रुपए का काला धन जब्त

गडकरी ने ‘आत्मनिर्भर भारत नवाचार चुनौती 2020-21’ को संबोधित करते हुए कहा इस नीति को मंजूरी मिलने के बाद भारत ऑटोमोबाइल का बड़ा केंद्र बन जाएगा और गाड़ियों की कीमतों में भी कमी आएगी। हालांकि, इस बारे में अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा लिया जाएगा।

Read More: पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने वाले TI विमेलश दुबे हुए सस्पेंड, पत्नी ने समाधान सेल में की थी शिकायत