हिंदुस्तान जिंक का लाभ तीसरी तिमाही में 20 प्रतिशत घटा

हिंदुस्तान जिंक का लाभ तीसरी तिमाही में 20 प्रतिशत घटा

  •  
  • Publish Date - January 19, 2023 / 08:27 PM IST,
    Updated On - January 19, 2023 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में 20 प्रतिशत घटकर 2,156 करोड़ रुपये पर आ गया। खर्च बढ़ने और आमदनी घटने से कंपनी का मुनाफा घटा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 2,701 करोड़ रुपये था।

कंपनी की एकीकृत परिचालन आय भी आलोच्य अवधि के दौरान 7,841 करोड़ रुपये से घटकर 7,628 करोड़ रुपये रही।

हालांकि बीती तिमाही के दौरान इसका एकीकृत खर्च बढ़कर 5,028 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान तिमाही में खर्च 4,411 करोड़ रुपये रहा था।

हिंदुस्तान जिंक जस्ता, शीशा और चांदी की देश की एकीकृत उत्पादक है।

भाषा रिया अजय

अजय