आईओसी ने पिस्टन इंजन वाले विमान के लिए विशेष ईंधन पेश किया

आईओसी ने पिस्टन इंजन वाले विमान के लिए विशेष ईंधन पेश किया

  •  
  • Publish Date - September 26, 2022 / 07:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) ने पिस्टन इंजन वाले विमान और मानव रहित विमानों के लिए एक विशेष ईंधन ‘एवीजीएएस 100एलएल’ पेश किया है।

आईओसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह एवीजीएएस 100एलएल का उत्पादन और विपणन करने वाली देश की पहली तेल विपणन कंपनी है।

भारत वर्तमान में इस ईंधन को यूरोपीय देशों से आयात करता है और आयात पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से इसका घरेलू स्तर पर उत्पादन शुरू किया गया है।

आईओसी के गुजरात संयंत्र में विनिर्मित घरेलू एवीजीएएस 100 एलएल देश में उड़ान प्रशिक्षण को और अधिक किफायती बनाने में मदद करेगा। भारत इस तेल का कई दशकों से आयात कर रहा था।

इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन ऑयल द्वारा यहां हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर किया गया।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एवीजीएएस 100 एलएल भविष्य में पायलट प्रशिक्षण के लिए हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या, विमानों और एफटीओ की संख्या में वृद्धि के साथ एक संपन्न विमानन उद्योग की जरूरतों को पूरा करेगा।

आईओसी के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा कि स्वदेशी ईंधन आयातित ईंधन की तुलना में बेहतर है।

भाषा जतिन रमण

रमण