LPG Latest Price: इन 15 शहरों में मात्र 633 रुपये में मिल रहा घरेलू LPG सिलेंडर, जानिए खूबियां

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के नए रेट 1 दिसंबर को जारी हो चुके हैं। कामर्शियल सिलेडर 100 रुपये महंगा हो चुका है और 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में पिछले 2 महीने से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

  •  
  • Publish Date - December 2, 2021 / 12:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

Click on the link to join IB24

LPG Latest Price: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के नए रेट 1 दिसंबर को जारी हो चुके हैं। कामर्शियल सिलेडर 100 रुपये महंगा हो चुका है और 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में पिछले 2 महीने से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Nikay Chunav Candidate List: BJP ने Bhilai Nagar Nigam के 70 वार्डो के लिए प्रत्याशियों का किया ऐलान

वहीं, आप अगर दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद जैसे शहरों में रहते हैं तो आपको एक ऐसे सिलेंडर के बारे में बता रहे हैं, जिसे 633.50 रुपये से लेकर 697 रुपये में रीफिल करवा सकते हैं। इस सिलेंडर में केवल 10 किलो ही गैस रहेगी।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने नगर निगम भिलाई के लिए प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें पूरी सूची 

दरअसल हम बात कर रहे हैं उस सिलेंडर की, जिसमें गैस दिखती भी है और 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी है। वैसे तो 14.2 किलो गैस वाला सिलेंडर दिल्ली में अभी 899.50 रुपये में मिल रहा है, लेकिन कंपोजिट सिलेंडर मात्र 633.50 रुपये में भरवा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में यह 677 रुपये में मिल रहा है।