Publish Date - March 1, 2022 / 07:16 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST
नई दिल्ली: Pashu Kisan Credit Card किसानों और गरीब तबके के लोगों की आय बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने कई तरह की योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर आप आसानी से अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं। ऐसे सरकार ने पशु पालकों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू की है, जिसका फायदा पशु पालक किसानों को मिलेगा।
Pashu Kisan Credit Card सरकार की इस योजना के तहत किसानों को सस्ते ब्याज पर लोन मिलता है। इसमें अलग-अलग पशुओं के लिए लोन की राशि निर्धारित है। गाय रखने वाले किसान को 40783 रुपए और भैंस पालने वाले को 60249 रुपए दिए जाने का प्रावधान है। इसी तरह बकरी / भेड़ के लिए 4063 रुपए और मुर्गी पर यह राशि 720 रुपए है। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को सरकार की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की तरह लॉन्च किया गया है। इस योजना में सरकार किसानों को पशु पालन के लिए कम ब्याज दर पर लोन देती है। सरकार की तरफ से इस योजना को शुरू करने का मकसद किसानों की आय दोगुनी करना है। अगर आपके पास गाय या भैंस है तो संबंधित पशु के लिए तय रशि 6 बराबर-बराबर किस्तों में मिलती है। जैसे गाय के लिए 6797 रुपए प्रति किस्त के हिसाब से मिलता है। पहली किस्त मिलने के दिन से ही लोन की अवधि मानी जाती है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ
क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने वाले किसान इस क्रेडिट कार्ड को बैंक में डेबिट कार्ड की तरह यूज कर सकते हैं
योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड धारक 1.60 लाख रुपए तक का लोन बिना सिक्योरिटी के ले सकते हैं
पशु पालकों को सभी बैंकों से 7 प्रतिशत सालाना ब्याज पर लोन दिया जाता है