Petrol Diesel Price Today 06 January 2026: 4 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत में भी हुआ बदलाव, जानिए 06 जनवरी को क्या है आपके शहर में रेट

Petrol Diesel Price Today 06 January 2026: 4 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत में भी हुआ बदलाव, जानिए 06 जनवरी को क्या है आपके शहर में रेट

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 08:31 AM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 08:32 AM IST

Petrol Diesel Price Today 06 January 2026: 4 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत में भी हुआ बदलाव / Image: File

HIGHLIGHTS
  • पेट्रोल की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई
  • डीजल व केरोसिन में 5 रुपये की कमी की गई
  • नई दरें जनवरी 2026 की सुबह से पूरे नेपाल में लागू हो गई

बिजनेस: Petrol Diesel Price Today 06 January 2026 पेट्रोल-डीजल के रेट में राहत का इंतजार कर रही आम जनता को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने नए साल के अवसर पर पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ केरोसिन की कीमतों में भी कटौती करने का फैसला लिया है। नए साल पर सरकार का ये फैसला आम जनता के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। सरकार के इस फैसले से न सिर्फ जनता को सस्ता ईंधन मिलेगा बल्कि दैनिक उपभोग की चीजों की सस्ती होने की उम्मीद भी बढ़ गई है। तो चलिए जानते हैं कि आज क्या है (What is the price of 1 litre of petrol today?) पेट्रोल-डीजल का नया रेट?

4 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल

Petrol Diesel Price Today 06 January 2026 मिली जानकारी के अनुसार नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल की कीमत में 4 रुपए और डीजल के रेट में 5 रुपए तक की कटौती करने का फैसला लिया है। ईंधन के रेट में कटौती किए जाने के बाद यहां पेट्रोल 159 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि 5 रुपए कटौती के बाद डीजल 137 रुपए लीटर पर मिलने लगा है। बता दें कि ईंधन के नए रेट 1 जनवरी 2026 से लागू कर दिए गए हैं।

डीजल के रेट में भी 5 रुपए कटौती

ज्ञात हो कि नेपाल में पेट्रोल-डीजल की बिक्री को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, जिसमें पहाड़ी और मैदान इलाके में अलग-अलग रेट तय किए जाते हैं। (Which state has cheap petrol?) पहली कैटेगरी में चारली, बिराटनगर, जनकपुर, अमलेखगंज, भलबारी, नेपालगंज, धनगढ़ी और बीरगंज शामिल हैं। दूसरी कैटेगरी में सुर्खेत और दांग और तीसरी कैटेगरी में काठमांडू, पोखरा और दीपायल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

क्या 2026 में पेट्रोल सस्ता हुआ है?

हाँ, ऑयल कॉर्पोरेशन ने नए साल के पहले दिन से पेट्रोल की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।

अब डीजल का नया रेट क्या है?

5 रुपये की कटौती के बाद डीजल अब 137 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।

क्या रसोई गैस (LPG) के दाम भी कम हुए हैं?

नहीं, एनओसी (NOC) ने स्पष्ट किया है कि खरीद लागत अधिक होने के बावजूद उपभोक्ताओं के हित में रसोई गैस की कीमतों को स्थिर रखा गया है।

हवाई ईंधन की कीमतों में कितनी राहत मिली है?

घरेलू उड़ानों के लिए हवाई ईंधन 6 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है, जिससे आने वाले समय में हवाई यात्रा के किराए कम होने की उम्मीद है।

कीमतों में यह बदलाव किस आधार पर किया गया है?

नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) से मिलने वाली प्राइस लिस्ट के आधार पर हर 15 दिन में कीमतों की समीक्षा करता है।