गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, पढ़िए पूरी खबर

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, पढ़िए पूरी खबर

  •  
  • Publish Date - July 16, 2018 / 11:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के कारण सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 217.86 अंक अर्थात 0.60% गिरकर 36,323.77 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 82.05 अंक यानि 0.74% गिरकर 10,936.85 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.45% और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.51% गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.57% गिरकर बंद हुआ

यह भी पढ़े : डांसिंग डब्बूजी के साले को चोरों ने मारी गोली, गंभीर

इसी तरह बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, मेटल शेयरों में भी गिरावट नजर आई। बैंक निफ्टी 256 अंक गिरकर 26679 पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 4.12%, निफ्टी ऑटो में 1.53%, निफ्टी मेटल में 3.61% की गिरावट रही।

कारोबारी सत्र में आज टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, इंफोसिस, यस बैंक, एचडीएफसी, विप्रो के शेयर्स टॉप गेनर रहे, वहीं डॉ रेड्डी लैब्स, टाटा स्टील, लुपिन, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर की श्रेणी में रहे।

वेब डेस्क, IBC24