स्टरलाइट पावर को राजस्थान में मिली हरित ऊर्जा पारेषण परियोजना

स्टरलाइट पावर को राजस्थान में मिली हरित ऊर्जा पारेषण परियोजना

  •  
  • Publish Date - March 17, 2023 / 02:48 PM IST,
    Updated On - March 17, 2023 / 02:48 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) स्टरलाइट पावर को राजस्थान में एक हरित ऊर्जा पारेषण परियोजना मिली है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि उसे यह परियोजना शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीपी) प्रक्रिया के जरिये मिली है। उसे पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड की ओर से इस परियोजना के निर्माण के लिए बूट (निर्माण, स्वामित्व, परिचालन एवं हस्तांतरण) के आधार पर 35 वर्ष की अवधि के लिए एक आशय-पत्र मिला है।

इसमें राजस्थान के फतेहगढ़, भादला और रामगढ़ क्षेत्रों में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों से ऊर्जा निकाली जाएगी।

भाषा मानसी अजय

अजय