स्टरलाइट पावर ने ब्यावर परियोजना के लिए 2,400 करोड़ रुपये जुटाए

स्टरलाइट पावर ने ब्यावर परियोजना के लिए 2,400 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - February 13, 2024 / 01:26 PM IST,
    Updated On - February 13, 2024 / 01:26 PM IST

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) स्टरलाइट पावर ने राजस्थान में अपनी ब्यावर ट्रांसमिशन परियोजना के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) से 2,400 करोड़ रुपये का वित्त पोषण हासिल किया है।

स्टरलाइट पावर ने बयान में कहा, ‘‘ अपनी ब्यावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (बीटीएल) परियोजना के लिए सफलतापूर्वक वित्त पोषण हासिल कर लिया है।’’

परियोजना का ठेका मिलने के चार महीने के भीतर स्टरलाइट पावर ने उसके लिए वित्त पोषण हासिल किया है।

स्टरलाइट पावर के प्रबंध निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि किसी भी बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए वित्त पोषण हासिल करना बड़ी उपलब्धि होती है। इतने कम समय में इसे हासिल करने से इस महत्वपूर्ण परियोजना के वितरण में तेजी लाने में मदद मिलेगी…।

भाषा निहारिका

निहारिका