इन बड़े मोबाइल ब्रांड्स ने कम की अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें, जानें अब कितने में मिलेगा आपका फेवरेट फोन
भारत सरकार अपने मेक इन इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाना चाहती है। लेकिन आज भी भारत में कोई बहोत लोक प्रिय ब्रांड नही बन पाया है। भारत सरकार कई सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिनमें मेक इन इंडिया प्रमुख है। भारत के मोबाईल ब्रांड की बात करें तो माइक्रोमैक्स, इंटेक्स, लावा, इत्यादि है।
These Mobile Brand loose the product Price: भारत सरकार अपने मेक इन इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाना चाहती है। लेकिन आज भी भारत में कोई बहोत लोक प्रिय ब्रांड नही बन पाया है। भारत सरकार कई सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिनमें मेक इन इंडिया प्रमुख है। भारत के मोबाईल ब्रांड की बात करें तो माइक्रोमैक्स, इंटेक्स, लावा, इत्यादि है। ग्लोबल सैमसंग, रेडमी, वन प्लस और एप्पल जैसे ब्रांड दिखाई देते हैं। यहां हम आपको बताने वाले है, इन्ही ग्लोबल ब्रांड के प्रोडक्ट के दामो के बारें में, हो सकता है इनमें से आपका कोई फेवरेट फोन हो। इन फोन में कम से कम हजार रुपये की छूट दी गई है।
इन फोन पर कम किए गए दाम
1. OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
OnePlus ने OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को इस साल अप्रैल में दो वेरिएंट्स- 6GB और 8GB में लॉन्च किया गया था, जिनकी कीमत क्रमश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये है। लेटेस्ट प्राइस कट के बाद, 6GB रैम मॉडल को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि 8GB रैम मॉडल को अब 20,999 रुपये में खरीजा जा सकता है।
2. Samsung Galaxy F42
सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी F42 फोन की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की है। स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स 6GB और 8GB में पेश किया गया है। कंपनी ने केवल 6GB रैम वैरिएंट की कीमत घटाकर ₹17,999 कर दी है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड सैमसंग वन UI 3.1 पर चलता है।
Read More:छत्तीसगढ़ः वाटरफाल में डूबे 7 लोग, एमपी से आए थे पिकनिक मनाने, 5 लोगों की तलाश जारी
3. Samsung Galaxy A53 5G
सैमसंग गैलेक्सी A53 5G दो रैम मॉडल 6GB और 8GB में आता है। 6GB रैम वाले मॉडल को 34,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जो कीमत में कटौती के बाद अब 31,999 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह, 8GB रैम वाले मॉडल की कीमत अब 32,999 रुपये है। फोन ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू, ऑसम पीच और ऑसम व्हाइट में उपलब्ध है।
Read More:भारत-पाकिस्तान मैच शुरू होने से पहले AB डिविलियर्स ने विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात
4. Samsung Galaxy A03
सैमसंग गैलेक्सी A03 को इस साल की शुरुआत में 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। यह दो रैम मॉडल- 3GB और 4GB में आता है। कीमत में गिरावट के बाद, 3GB रैम वैरिएंट की कीमत 9,514 रुपये होगी, जबकि 4GB रैम मॉडल की कीमत 11,014 रुपये होगी। हैंडसेट तीन कलर ब्लू, ब्लैक और रेड में उपलब्ध है।
5. Samsung Galaxy F22
सैमसंग गैलेक्सी F22 की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है। फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 10,499 रुपये है, जबकि 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल को अब 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट 6.4 इंच के एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
दिये ये डाटा को आप उपयोग करके ईकॉमर्स की अन्य वेव साइट पर जा कर पता लगा सकते हैं। वहां से शायद किसी ऑफर के तहत आपको ये मोबाइल और कम दामों में मिल सकते हैं।

Facebook



