CG Breaking News: पत्थलगांव में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे ग्रामीणों को गाड़ी ने रौंदा, मौके पर हुई तीन की मौत, 20 से ज्यादा घायल

CG Breaking News: जशपुर जिले के पत्थलगांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 08:21 AM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 08:37 AM IST

Panna Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा।
  • तेज रफ़्तार बोलेरो चालक ने भीड़ को रौंदा।
  • हादसे में 3 लोगों की हुई मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल।

पत्थलगांव: CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: ST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल परिषद की 56वीं बैठक आज से, वित्त मंत्री ओपी चौधरी होंगे शामिल, कहा – जनता को मिलेगा फायदा

मौके पर हुई 3 की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जशपुर जिले के बगीचा थाने के जुरूडांड़ का है। यहां गणेश विसर्जन के लिए जा रहे ग्रामीणों को एक तेज रफ़्तार बोलेरो वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आपके इलाके का हाल जानें यहां 

भीड़ ने ड्राइवर को पीटा

लोगों को रौंदने के बाद बोलेरो चालक भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान भीड़ ने वाहन चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, पुलिस की टीम ने वाहन चाल को हिरासत में ले लिया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पत्थलगांव में गणेश विसर्जन के दौरान हुए सड़क हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?

इस सड़क हादसा में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पत्थलगांव सड़क हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं?

इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हादसे के बाद घायलों को कहाँ भर्ती कराया गया?

सभी घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और फिर गंभीर रूप से घायलों को अंबिकापुर रेफर किया गया।

पत्थलगांव सड़क हादसे के आरोपी ड्राइवर का क्या हुआ?

हादसे के बाद भीड़ ने ड्राइवर की पिटाई की, इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

प्रशासन ने पत्थलगांव सड़क हादसे को लेकर क्या कदम उठाए हैं?

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।