Sagar Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
दुर्ग: Durg Murder News प्रदेश में हत्या का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन अलग अलग जिलों से चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दुर्ग जिले से सामने आया है। जहां एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
Durg Murder News मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी वार्ड की है। दरअसल, यहां दो युवक चायनीज खाने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दुकान में रखे सिलेंडर को उठाकर दूसरे युवक सिर पर पटक दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो युवक नशे में थे।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।