Ambikapur News: मोबाइल के लिए 10वीं की छात्रा ने दी जान! रील देखने से रोका तो नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम, मंजर देख उड़ गया पूरे परिवार के होश
Ambikapur News: मोबाइल के लिए 10वीं की छात्रा ने दी जान! रील देखने से रोका तो नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम, मंजर देख उड़ गया पूरे परिवार के होश
Ambikapur News/Image Source: IBC24
- मोबाइल के लिए जान दे दी 10वीं की छात्रा ने,
- जहर खाकर तोड़ा दम,
- पढ़ाई के लिए फटकार लगी तो छात्रा ने दी जान,
अंबिकापुर: Ambikapur News: सरगुजा जिले के लखनपुर थानाक्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां 10वीं की छात्रा राधिका यादव ने मोबाइल देखने को लेकर हुए विवाद के बाद जहर खाकर अपनी जान दे दी। छात्रा की त्रैमासिक परीक्षाएं चल रही थीं लेकिन राधिका घंटों मोबाइल पर रील देखती रहती थी जिससे उसकी बड़ी बहन सोनिया ने उसे फटकार लगाई और पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा। इसी दौरान उसने मोबाइल छिपा दिया।
मोबाइल छिपाने की बात से नाराज राधिका ने घर में रखी जूं मारने की कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। घटना के तुरंत बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान राधिका ने दम तोड़ दिया। परिवार वालों का कहना है कि मोबाइल ही उनकी बेटी के लिए काल बन गया।
Ambikapur News: इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिवार और गांव में शोक का माहौल है। यह घटना मोबाइल और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच युवाओं की मानसिक स्थिति और उनके व्यवहार पर चिंता का विषय बन गई है।
ये भी पढ़े
- रिटायरमेंट की पाई-पाई लुटी! रायपुर में महिला से 42 लाख की ठगी, इस केस में फंसाने की धमकी देकर उड़ाए पैसे
- पत्नी बनी जल्लाद! पति को छत से फेंका, सास को भी जमकर पीटा, मामूली झगड़े ने लिया खतरनाक मोड़
- प्रेम विवाह के 18 महीने बाद दर्दनाक अंत, पत्नी की फांसी पर झूलती मिली लाश, मायके वालों ने कहा- मारकर लटकाया
- 33 दिन का आंदोलन, इतने NHM कर्मचारी बर्खास्त… अब ड्यूटी पर लौटे! हड़ताल खत्म कर सभी ने दी जॉइनिंग

Facebook



