बीजापुर, तीन दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले में पश्चिम बस्तर डिवीजन के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी जारी है।
उन्होंने बताया कि पश्चिम बस्तर डिवीजन के जंगल में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था और इस दल को देखकर नक्सलियों ने उसपर गोलीबारी शुरू कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही है।
भाषा सं संजीव राजकुमार
राजकुमार