Reported By: Sunil Sahu
,Balodabazar News/Image Source: IBC24
बलौदा बाजार: Balodabazar News: ज़िले के पलारी थाने के अंतर्गत अमेरा गाँव में कल सुने घर में एक बुज़ुर्ग की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दरअसल अमेरा के रहने वाले पुरुषोत्तम यादव की लाश उनके ही घर में खून से सनी हालत में मिली थी। इस पूरे हत्याकांड को पलारी पुलिस ने महज़ 12 घंटों के अंदर सुलझा लिया। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की नाबालिग पोती ने की थी। मृतक पुरुषोत्तम यादव घर पर अपनी पोती के साथ रहते थे जबकि बाकी घर के सदस्य रायपुर में रहते थे।
Balodabazar News: पोती लगातार मोबाइल फ़ोन में किसी से बात करती रहती थी। मृतक दादा हमेशा फ़ोन में बात करने को लेकर मना करते थे। बस इतनी-सी बात नाबालिग पोती को नागवार गुज़री और उसने कई दिनों से दादा को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना बना ली। रोज़ की तरह स्कूल जाने के लिए पोती तैयार हुई। स्कूल जाने से ठीक पहले उसने अपने दादा पर धारदार कुल्हाड़ी से सर पर ताबड़तोड़ वार किया जिससे मौके पर ही दादा की मौत हो गई। इसके बाद पोती स्कूल चली गई। कुछ देर बाद लंच टाइम में वह खुद घर आकर हत्या की बात कहते हुए चिल्लाने लगी।
Balodabazar News: हत्या की खबर पूरे गाँव में फैल गई। इधर सूचना मिलते ही पलारी पुलिस, एसपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची। गंभीरता से परिवार के लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी नाबालिग पोती बार-बार अपना बयान बदलती रही जिससे पुलिस का शक गहरा गया। गहन पूछताछ करने पर नाबालिग ने अपना जुर्म क़बूल कर लिया।