Reported By: Vijay Kumar Verma
,Bilaspur Crime News/Image Source: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur Crime News: बिलासपुर जिले में अंधविश्वास का एक ऐसा संगीन मामला सामने आया है, जिसमें माँ और बेटे का पवित्र रिश्ता ही ताड़ ताड़ हो गया। बेटे ने जादू-टोना के शक में कुल्हाड़ी से वार कर माँ की निर्मम हत्या कर दी। जी हाँ मामला बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना अंतर्गत सरवानी गांव का है जहाँ कलयुगी बेटे ने अपने ही घर में माँ की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना का मुख्य कारण जादू-टोने का शक बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आरोपी विष्णु केवट अपने बच्चों की तबियत खराब होने के बाद एक तांत्रिक के पास गया था। तांत्रिक ने उसकी माँ पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया और कहा कि इसी कारण से उसके बच्चे बीमार हैं। तांत्रिक की बात में आकर आरोपी ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से अपनी माँ पर हमला कर दिया। हत्या के बाद आरोपी विष्णु केवट मौके से फरार नहीं हुआ बल्कि सीधे थाने पहुँचकर खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल आरोपी विष्णु केवट की माँ अपने दूसरे बेटे महेश केवट के साथ पड़ोस में रहती थी। बीते कुछ दिनों से हत्यारे विष्णु के बच्चों की तबियत खराब रहती थी।
Bilaspur Crime News: विष्णु कुछ दिनों तक वैद्य से बच्चों का इलाज करवाता रहा लेकिन कोई राहत नहीं मिली। इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। मानसिक रूप से परेशान विष्णु एक बैगा के पास पहुँचा जहाँ उसे जादू-टोना किया जाना बताया गया। बार-बार यह पूछे जाने पर कि किसने टोना किया है बैगा इस प्रश्न को टालता रहा और अंत में उसने उसकी माँ का नाम लिया। फिर विष्णु गुस्से में आकर अपनी माँ के पास पहुँचा और इस बात की जानकारी अपनी माँ को दी। माँ ने ऐसा कुछ भी किए जाने से इनकार किया जिस पर गुस्से में आकर विष्णु ने कुल्हाड़ी से वार कर माँ की हत्या कर दी। इसके बाद खुद थाने पहुँचकर मामले की जानकारी देते हुए हत्या करना स्वीकार लिया। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।