मस्तूरी: Dr Krishnamurthy Bandhi Net Worth नेताओं के लाख दावों और वादों के बावजूद छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों की तस्वीर भले ही ना बदल पाई हो लेकिन उन इलाकों से बतौर जनप्रतिनिधि चुने जाने वाले नेताओ की तकदीर और तस्वीर जरूर बदल चुकी है। फिर उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह सत्ता में हो या ना हो।
Dr Krishnamurthy Bandhi Net Worth दरअसल हम बात कर रहे है बिलासपुर जिले के निकटस्थ स्थित मस्तूरी विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक और मौजूदा उम्मीदवार डॉ कृष्णमूर्ति बांधी की। डॉ बांधी की आय में पिछले पांच सालों के भीतर ही दस, बीस या पचास नहीं बल्कि 80 फ़ीसदी से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया है। बावजूद इसके वह इस दौर में न वह विधायक थे और न ही उनकी पार्टी भाजपा सत्ता में थी। उन्होंने निर्वाचन आयोग को अपने संपत्ति के ब्यौरे में इन बातो का का जिक्र किया है। दोनों के खिलाफ किसी भी तरह का आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है।
शपथ पत्र में उन्होंने बताया है कि 2018-2019 में उनकी कुल आय जहां 5 लाख 14 हजार 840 रुपए थी तो वही 2021-22 में यह 7 लाख 76 हजार 120 रुपए तक पहुंच गई। जबकि मौजूदा समय में डॉ बाँधी की आय 9 लाख 32 हजार 710 रुपये दर्शायी गई है। वही अगर बात करें उनकी पत्नी मुन्नी बांधी के आय की तो उनमें उतार-चढ़ाव देखा गया है। 2018-2019 में कुल दर्शित आय 6 लाख 68 हजार 919 रुपए थी जबकि 2021-22 में यहां 7 लाख 17 हजार 420 रुपए हो गई। बात मौजूदा वित्तीय वर्ष की करें तो उनकी आय 4 लाख 36 हजार 600 रुपए दर्शाई गई है।
बांधी दम्पत्ति के हाथों मे रकम की बात करें तो उम्मीदवार डॉ कृष्णमूर्ती बांधी के हाथ में 2 लाख 65 हजार 592 रुपए है। वही उनकी पत्नी के हाथ में 1 लाख 11 हजार 144 रुपए है।
निर्वाचन आयोग को सौंपे गए अपने विवरण में भाजपा उम्मीदवार डॉ कृष्णमूर्ती बांधी ने बताया है कि उनके पास एक 12 बोर की लाइसेंसी पिस्टल है। हालांकि उनके नाम पर कोई वाहन है। लेकिन उनकी पत्नी मुन्नी बांधी के नाम पर एक ट्रैक्टर मौजूद है जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए है। इसी तरह पत्नी मुन्नी बांधी के नाम पर 6 तोला सोना है जिसकी बाजार कीमत 2 लाख 96 हजार रुपए है। इसी तरह उनके पास 25 हजार रुपए कीमत की चांदी भी है।