Dr Krishnamurthy Bandhi Net Worth: विधायक बांधी सिर्फ बातों के आंधी, खोजने से भी नहीं मिलेगा मस्तूरी में विकास काम

विधायक रहते हुए 5 सालों में 80% से ज्यादा बढ़ी डॉ बांधी की इनकम...यहां से भी आते हैं उनको पैसे! Dr Krishnamurthy Bandhi Net Worth

  •  
  • Publish Date - November 6, 2023 / 01:10 PM IST,
    Updated On - November 6, 2023 / 01:45 PM IST

मस्तूरी: Dr Krishnamurthy Bandhi Net Worth नेताओं के लाख दावों और वादों के बावजूद छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों की तस्वीर भले ही ना बदल पाई हो लेकिन उन इलाकों से बतौर जनप्रतिनिधि चुने जाने वाले नेताओ की तकदीर और तस्वीर जरूर बदल चुकी है। फिर उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह सत्ता में हो या ना हो।

Read More: Sangwari Matdan Kendra: छत्तीसगढ़ में बनाए जाएंगे 900 संगवारी मतदान केंद्र, महिला अधिकारी-कर्मचारी के हाथों होगी चुनाव की सारी जिम्मेदारी

Dr Krishnamurthy Bandhi Net Worth दरअसल हम बात कर रहे है बिलासपुर जिले के निकटस्थ स्थित मस्तूरी विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक और मौजूदा उम्मीदवार डॉ कृष्णमूर्ति बांधी की। डॉ बांधी की आय में पिछले पांच सालों के भीतर ही दस, बीस या पचास नहीं बल्कि 80 फ़ीसदी से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया है। बावजूद इसके वह इस दौर में न वह विधायक थे और न ही उनकी पार्टी भाजपा सत्ता में थी। उन्होंने निर्वाचन आयोग को अपने संपत्ति के ब्यौरे में इन बातो का का जिक्र किया है। दोनों के खिलाफ किसी भी तरह का आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है।

Read More: RCTC Tour Package: ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मिलेगा सुनहरा मौका, यहां जाने पूरी टूर डिटेल्स और खर्च

शपथ पत्र में उन्होंने बताया है कि 2018-2019 में उनकी कुल आय जहां 5 लाख 14 हजार 840 रुपए थी तो वही 2021-22 में यह 7 लाख 76 हजार 120 रुपए तक पहुंच गई। जबकि मौजूदा समय में डॉ बाँधी की आय 9 लाख 32 हजार 710 रुपये दर्शायी गई है। वही अगर बात करें उनकी पत्नी मुन्नी बांधी के आय की तो उनमें उतार-चढ़ाव देखा गया है। 2018-2019 में कुल दर्शित आय 6 लाख 68 हजार 919 रुपए थी जबकि 2021-22 में यहां 7 लाख 17 हजार 420 रुपए हो गई। बात मौजूदा वित्तीय वर्ष की करें तो उनकी आय 4 लाख 36 हजार 600 रुपए दर्शाई गई है।

लाखों रुपए कैश इन हैण्ड

बांधी दम्पत्ति के हाथों मे रकम की बात करें तो उम्मीदवार डॉ कृष्णमूर्ती बांधी के हाथ में 2 लाख 65 हजार 592 रुपए है। वही उनकी पत्नी के हाथ में 1 लाख 11 हजार 144 रुपए है।

खुद के पास पिस्टल तो पत्नी के नाम ट्रैक्टर

निर्वाचन आयोग को सौंपे गए अपने विवरण में भाजपा उम्मीदवार डॉ कृष्णमूर्ती बांधी ने बताया है कि उनके पास एक 12 बोर की लाइसेंसी पिस्टल है। हालांकि उनके नाम पर कोई वाहन है। लेकिन उनकी पत्नी मुन्नी बांधी के नाम पर एक ट्रैक्टर मौजूद है जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए है। इसी तरह पत्नी मुन्नी बांधी के नाम पर 6 तोला सोना है जिसकी बाजार कीमत 2 लाख 96 हजार रुपए है। इसी तरह उनके पास 25 हजार रुपए कीमत की चांदी भी है।

Read More: Virat Kohli Centuries List : वनडे में विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ लगाए सबसे ज्यादा शतक, विपक्षी टीम का नाम जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन 

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp