‘राजस्व मंत्री अपने रिश्तेदारों को बसा रहे ट्रांसपोर्ट नगर में’ कांग्रेस विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, वायरल हुआ लेटर
पाली तानाखार से कांग्रेस विधायक मोहित राम का एक लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा! Congress MLA Mohit Ram Allegations
Actor Harish Pangan passed away
कोरबा: Congress MLA Mohit Ram Allegations पाली तानाखार से कांग्रेस विधायक मोहित राम का एक लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल लेटर सीएम भूपेश बघेल के नाम पर बताया जा रहा है। वायरल लेटर में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि है कि वे परिवहन नगर में अपने रिश्तेदारों का बसा रहे हैं। बता दें कि इस वायरल लेटर की IBC24 पुष्टि नहीं करता है।
Congress MLA Mohit Ram Allegations मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक मोहित राम ने राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के खिलाफ शिकायत करते हुए सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि राजस्व मंत्री अपने रिश्तेदारों को ट्रांसपोर्ट नगर में एनजीटी के नियमों के खिलाफ जाकर बसा रहे हैं। उनका यह लेटर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Facebook



