Home » Chhattisgarh » ACB raids Chhattisgarh in Liquor Scam, Raid on the residence of businessman Ashok Agarwal in Bhilai
Chhattisgarh Liquor Scam Update: छत्तीगसढ़ में ACB की छपेमारी से हड़कंप.. भिलाई में कारोबारी अशोक अग्रवाल के घर पर दबिश, जानें रेड की वजह..
कारोबारी अशोक अग्रवाल को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का करीबी बताया जाता है। लखमा ने इंजीनियरिंग पार्क में अशोक अग्रवाल के लिए धर्मकांटा भी बनवाया था।
2000 करोड़ के शराब घोटाले में एसीबी ने कारोबारी अशोक अग्रवाल के ठिकानों पर छापा मारा।
पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी अशोक अग्रवाल को एसीबी की टीम ने पूछताछ के लिए पकड़ा।
नेहरू नगर और छावनी क्षेत्र में कई स्थानों पर एसीबी ने दबिश देकर दस्तावेज जब्त किए।
ACB raids Chhattisgarh in Liquor Scam: रायपुर: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सामने आये करीब 2000 करोड़ रुपये के घोटाले में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा जेल में है। वही अब एसीबी ने उनके करीबियों की जांच शुरू कर दी है।
इसी कड़ी में आज कारोबारी अशोक अग्रवाल के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश दी। इसके बाद टीम अशोक अग्रवाल को छावनी स्थित इंड्रस्ट्रीज लेकर पहुंची। जानकारी के मुताबिक़ टीम ने नेहरू नगर में उनके भाई विनय अग्रवाल के घर भी दबिश दी है। यह पूरी कार्रवाई आबाकारी घोटाले से जुड़ा हुआ है।
ACB raids Chhattisgarh in Liquor Scam: गौरतलब है कि कारोबारी अशोक अग्रवाल को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का करीबी बताया जाता है। लखमा ने इंजीनियरिंग पार्क में अशोक अग्रवाल के लिए धर्मकांटा भी बनवाया था। देखना होगा कि, इस छापेमारी में क्या कुछ निकलकर आता है।