चोटिल सांसद सरोज पांडेय को भिलाई से रायपुर लाने के लिए बनाया जाएगा ग्रीन कॉरीडोर, CM भूपेश बघेल ने दिए निर्देश

राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय को भिलाई के सेक्टर 9 से रायपुर लाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके निर्देश दिए है।

  •  
  • Publish Date - October 7, 2021 / 06:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर। राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय को भिलाई के सेक्टर 9 से रायपुर लाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके निर्देश दिए है। जिससे उन्हे शीघ्र अच्छी चिकित्सा सेवा मिल सके।

बता दें कि राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय चोटिल हो गईं हैं जिसके बाद उन्हे घायल अवस्था में सेक्टर 9 मुख्य चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है, जहां चिकित्सकों की टीम जांच कर रही है।

ये भी पढें: अब भाजपा सांसद ने किसानों पर चढ़ाई गाड़ी, कांग्रेस नेता ने वीडियो शेयर कर लगाया आरोप

मिली जानकारी के अनुसार मैत्री नगर निवास में पैर फिसलने से घायल हुई हैं, मल्टीपल फ्रैक्चर होने की संभावना जताई जा रही है। जिन्हे जल्द दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है। अस्पताल में सरोज पांडेय के करीबी मौजूद है।

ये भी पढें: हजारों अरब छुपाने के लिए लाखों का भुगतान किया : पैंडोरा पेपर्स ने वित्तीय अपराध को अंजाम देने वालों का पर्दाफाश किया