Health Minister TS Singh Deo
सुरजपुर। Health Minister TS Singh Deo छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बयान सामने आया है। मंत्री सिंह देव ने कहा कि चुनाव से पहले अपने भविष्य पर कुछ फैसला करूंगा। मंत्री सिंहदेव ने कहा कि मैं अभी कुछ सोचा नहीं हूं। बाद में कार्यकर्ता को कुछ कह पाउंगा
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव आज विकास प्राधिकरण के बैठक में शामिल होने के लिए सूरजपुर पहुंचे हुए थे। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा की चुनाव से पहले अपने भविष्य के बारे में कुछ निर्णय लूंगा। ये भी कहा की अभी मैंने कुछ सोचा नहीं है उसके बाद ही कार्यकर्ताओं से कुछ कहा पाऊंगा।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आने वाले साल 2023 में विधासभा चुनाव होने वाला है। ठीक उससे पहले ही प्रदेश में राजनीतिक खलबली मच गई है।