Publish Date - June 6, 2025 / 04:08 PM IST,
Updated On - June 6, 2025 / 04:08 PM IST
Bhojraj Nag Statement | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
भानुप्रतापपुर- विधानसभा में धर्मान्तरण को लेकर मजबूत कानून बनना चाहिए- सांसद भोजराज नाग
जो लोग आदिवासी रीति रिवाज और देवी-देवताओं को नहीं मानते उन्हें आरक्षण का लाभ नही मिलना चाहिए,
मैंने संसद में धर्मांतरण का मुद्दा उठाया- सांसद भोजराज नाग
भानुप्रतापपुर: Bhojraj Nag Statement: गोंडवाना समाज द्वारा आयोजित बूढ़ालपेंता करसाड एवं मांदरी नृत्य महोत्सव के समापन समारोह में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी समाज और उनकी संस्कृति को लेकर महत्वपूर्ण वक्तव्य दिए।
Bhojraj Nag Statement: सांसद नाग ने अपने संबोधन में धर्मांतरण को लेकर कड़ा कानून बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह कानून विधानसभा के माध्यम से पारित होना चाहिए ताकि आदिवासी संस्कृति और पहचान की रक्षा की जा सके। भोजराज नाग ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो लोग आदिवासी रीति-रिवाजों और देवी-देवताओं को नहीं मानते उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें संसद में बोलने का अवसर मिला तब उन्होंने धर्मांतरण का मुद्दा संसद में मजबूती से उठाया।
Bhojraj Nag Statement: उन्होंने गोंडवाना समाज के सांस्कृतिक आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे महोत्सवों से आदिवासी कला, संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा मिलता है और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य होता है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, समाज के पदाधिकारी व सांस्कृतिक दल उपस्थित रहे। महोत्सव में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।