Korba News: स्टॉप डैम टूटने से पॉवर प्लांट के अंदर घुसा पानी, मची अफरा तफरी, जान बचाकर भागे कर्मचारी, ठप हुआ प्रोडक्शन

Korba News: आज दोपहर स्टाप डैम का तटबंध टूटने से बड़ी मात्रा पर पानी पॉवर प्लांट के अंदर जा घुस गया। इस दौरान प्लांट के अंदर मैजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 09:47 PM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 09:48 PM IST
HIGHLIGHTS
  • प्लॉट के मशीनों में पानी घुस जाने से प्रोडक्शन ठप
  • स्टाप डैम में पहले से थी दरार 
  • हादसे से हुआ प्लांट को नुकसान

कोरबा: Korba News, कोरबा के दर्री स्थित सीएसईबी जनरेशन हाइडल प्लांट में आज बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, स्टॉप डैम का तटबंध टूटने से पॉवर प्लांट के अंदर पानी घुस गया। जिससे प्रोडक्शन ठप पड़ गया। प्लांट में पानी भरता देख कार्यरत कर्मचारी जान बचाकर भागे।

प्लॉट के मशीनों में पानी घुस जाने से प्रोडक्शन ठप

दरअसल आज दोपहर स्टाप डैम का तटबंध टूटने से बड़ी मात्रा पर पानी पॉवर प्लांट के अंदर जा घुस गया। इस दौरान प्लांट के अंदर मैजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं प्लॉट के मशीनों में पानी घुस जाने से प्रोडक्शन ठप पड़ गया है। 85kw का यह हाइडल प्लांट पानी से बिजली बनाता है। पूरे घटनाक्रम को प्लांट प्रबंधन की लापरवाही बताया जा रहा है।

स्टाप डैम में पहले से थी दरार

Korba News: बताया जा रहा है कि स्टाप डैम में पहले से दरार थी, जिसके संबंध में कर्मचारियों ने अधिकारियों को अवगत था, लेकिन अधिकारियों ने समय रहते खामी को दुरुस्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जिसकी वजह से आज यह हादसा हुआ है। घटना के बाद प्लांट में घुसे पानी को निकालने का काम किया जा रहा है। वहीं तटबंध को बनाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी जुटे हुए हैं।

इस हादसे से हुए प्लांट को नुकसान का आंकलन समय आने पर किया जाएगा, लेकिन प्लांट का ठप हुआ विद्युत उत्पादन कब से शुरू हो पाएगा, इसका भी जवाब दे पाने में अधिकारी नाकाम नजर आ रहे हैं। हालाकि यह गनीमत ​रही कि समय रहते कर्मचारी निकलने में कामयाब रहे जिससे किसी प्रकार की जान की हानि नहीं हुई है।

इन्हे भी पढ़ें: