Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir-Champa Fraud News/Image Credit: IBC24
Janjgir-Champa Fraud News: जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में 10 करोड़ रूपये से ज्यादा की ठगी करने की शिकायत 6 लोगों ने एसपी से की है। मामले की शिकायत के बाद एसपी विजय पांडेय ने चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार को जांच के निर्देश दिए हैं। शिकायतकर्ताओं को अलग-अलग तरह से झांसा देकर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है। ठगी के इस बड़े कारनामे को एक ही परिवार के कई सदस्यों द्वारा मिलकर अंजाम देने का आरोप है।
Janjgir-Champa Fraud News: दरअसल, शिवरीनारायण क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के लोगों को बिलारी गांव के भूपेंद्र साहू, उसके बेटे हिरेन्द्र साहू और परिवार के अन्य सदस्यों ने जमीन खरीदी-बिक्री, शेयर मार्केट और अपनी दुकान समेत अन्य जगहों पर रुपये लगाने और लाभ दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने का आरोप है। मामले में कार्रवाई करने एसपी से शिकायत भी हुई है।
Janjgir-Champa Fraud News: एसपी से हुई शिकायत के मुताबिक, मेंहदी गांव के रामकुमार रोहिदास से 1 करोड़ 90 लाख, बिलारी गांव के रोहित साहू, से 22 लाख, राजेश साहू से 1 करोड़ 88 लाख, पकरिया गांव मिथिलेश साहू से 30 लाख, छोटेलाल यादव से 4 करोड़ 73 लाख और बरपाली गांव के लेखराम साहू से 2 करोड़ 50 लाख 27 हजार रुपये धोखाधड़ी करने का आरोप है। शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि, ऑनलाइन और नगद में रुपये दिए गए हैं। उन्हें शुरू में कुछ रुपये दिए गए, फिर बंद कर दिया गया और अब रुपये मांगने पर धमकाया जाता है।
इन्हे भी पढ़ें:-