मोहन मरकाम ने ली चुटकी: 15 साल में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की नहीं ली सुध, ले डूबा अहम

mohan mrakam reaction on chhattisgarh bjp : प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बीजेपी को लेकर जमकर निशाना साधा है।

  •  
  • Publish Date - May 4, 2022 / 03:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बीजेपी को लेकर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी के बूथ स्तर दौरे को लेकर कहा कि 15 साल में बीजेपी ने सुध नहीं ली, अब जाने से क्या फायदा। प्रदेश में बीजेपी का अहम उसके ले डूबा।
उन्होंने कहा कि अच्छी बात है जनता के बीच जाना चाहिए।  क्योंकि जनता ही सब कुछ तय करती है।

यह भी पढ़ें: दूसरी लड़की के साथ सात फेरे लेने की तैयारी में था युवक, तभी पुलिस के साथ अचानक आ धमकी पत्नी

मरकाम ने मुख्यमंत्री के विधानसभाओं दौरे पर कहा कि CM सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह से हो रहा है, उसकी जानकारी लेंगे। अधिकारियों और आम जनता से मिलेंगे। आम जनता का सरकार के प्रति क्या नजरिया है। संगठन के बारे में उनका क्या सोचना है, उसे जानने और समझने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें: सीएम का एजेंडा सेट… बीजेपी अपसेट! क्या भाजपा के पास सरकार की इस मजबूत देसी सरकार वाली छवि का कोई विकल्प है?

फीडबैक के आधार पर करेंगे काम

उन्होंने कहा कि संगठन और सत्ता अपनी जवाबदारी का किस तरह से निर्वहन कर रहे हैं, इस दौरे में ये बात सामने आएगी।
जनता से जो फीडबैक मिलेगा उस पर आने वाले दिनों में रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। दौरे के बाद सत्ता और संगठन में फेरबदल के सवाल पर कहा कि डेढ़ साल में अपनी कमियों को दूर करेंगे। फिलहाल, चिंतन शिविर की तैयारी की जा रही है।
AICC की बैठक 13, 14 और 15 मई को उदयपुर में होगी। उसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी में आगे के कार्यक्रम तय होंगे।