Publish Date - May 23, 2025 / 04:44 PM IST,
Updated On - May 23, 2025 / 05:37 PM IST
Vishnu Deo Sai visit Basing Camp | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
बासिंग कैंप पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,
बूझमाड़ ऑपरेशन में शामिल जवानों का सम्मान,
जवानों से मुलाकात कर की विकास कार्यों की बड़ी घोषणाएं,
रायपुर/नारायणपुर: Vishnu Deo Sai visit Basing Camp: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नारायणपुर जिले के बासिंग कैंप में अबूझमाड़ में दो दिन पहले हुए सफल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने जवानों का तिलक लगाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा उनकी हौसला अफजाई की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस दौरान बासिंग कैंप में कई अहम घोषणाएं की गयी है।
मुख्यमंत्री ने बासिंग कैंप में कौन-कौन सी "घोषणाएं" की हैं?
मुख्यमंत्री ने पुलिया, सीसी सड़क, खेल मैदान, स्कूल मरम्मत, आंगनबाड़ी भवन और घोटूल निर्माण जैसी घोषणाएं कीं जिनकी कुल लागत लाखों में है।
बासिंग कैंप में हुई "घोषणाएं" किन क्षेत्रों को लाभ देंगी?
ये घोषणाएं मुख्यतः ग्राम मुरहापदर, बासिंग, एहनार और कुंदला जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों के लिए की गई हैं।
अबूझमाड़ ऑपरेशन में शामिल जवानों के लिए क्या "घोषणाएं" की गई हैं?
मुख्यमंत्री ने जवानों का तिलक कर अभिनंदन किया, हालांकि जवानों के लिए विशिष्ट वित्तीय या सुविधाजनक घोषणाएं नहीं की गईं, परंतु उनके उत्साहवर्धन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
"घोषणाएं" किस विकास कार्य को प्राथमिकता देती हैं?
बुनियादी ढांचे जैसे पुलिया, सड़क, स्कूल, आंगनबाड़ी और खेल सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है।
क्या इन "घोषणाओं" से अबूझमाड़ क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी?
हाँ, इन घोषणाओं से अबूझमाड़ और आसपास के आदिवासी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति में सुधार आने की संभावना है।