Poonam Mandeep Kaur won gold medal in boxing: छत्तीसगढ़ की पूनम मंदीप कौर ने बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक, 36वें राष्ट्रीय खेल में प्रदेश का नाम किया रोशन

Poonam Mandeep Kaur of Chhattisgarh won the gold medal in boxing, brought laurels to the state in the 36th National Games

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 09:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

36th National Games Poonam Mandeep Kaur won gold medal in boxing

Poonam Mandeep Kaur won gold medal in boxing: बिलासपुर: देश में सात साल बाद 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ 29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया। इस खेल में देश के हर कोने से खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमे अभी तक कई प्रतियोगियों ने जीत का सेहरा अपने नाम किया। तो वही इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की बेटी पूनम मंदीप कौर का नाम भी शामिल हो गया हैं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर की रहने वाली पूनम मंदीप कौर ने बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की पूनम मंदीप कौर बॉक्सर ने 57 में वेट कैटेगरी वर्ग के अंतर्गत स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस खेल का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद के अलावा, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में किया गया । 12 अक्टूबर 2022 यानि की आज इस खेल का समाप्त हो गया है । इस खेल में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 7000 से ज्यादा खिलाड़ी, और 15000 से ज्यादा प्रतिभागी ने भाग लिया है।

यह भी पढ़े: फिल्म “चाणक्य” की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी