Publish Date - March 5, 2025 / 03:11 PM IST,
Updated On - March 5, 2025 / 03:11 PM IST
CG Helicopter Rental Cost | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
सरकार द्वारा किराए पर लिए हेलीकॉप्टर का मुद्दा,
सरकार ने 249 करोड़ रु हेलीकॉप्टर का किराया दिया,
वर्ष 2021-22 से जनवरी 25 तक हेलीकॉप्टर का किराए दिए,
रायपुर: CG Helicopter Rental Cost : छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायक इंद्र साव द्वारा राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर किराए संबंधी खर्च को लेकर सवाल किया गया। इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिखित जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 से जनवरी 2025 तक राज्य सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए 249 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया है। यह राशि गुड़गांव स्थित ढिल्लन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड और एयर किंग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड को दी गई।
सदन में गरमाया मुद्दा, पक्ष-विपक्ष में तेज हुई राजनीति
CG Helicopter Rental Cost : हेलीकॉप्टर किराए पर किए गए भारी-भरकम खर्च का मामला विधानसभा में गर्मा गया। विपक्ष ने सरकार पर अनावश्यक खर्च का आरोप लगाते हुए कहा कि यह जनता के पैसे की बर्बादी है। कांग्रेस ने मांग की कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इन हेलीकॉप्टर सेवाओं का सही उपयोग कहां हुआ। वहीं सत्तारूढ़ दल ने जवाब दिया कि यह खर्च प्रशासनिक यात्राओं और आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया है।