Publish Date - May 23, 2025 / 08:04 PM IST,
Updated On - May 23, 2025 / 08:04 PM IST
Chhattisgarh Human Trafficking | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह की महिला सरगना गिरफ्तार,
युवतियों को बहलाकर करती थी जबरन विवाह,
शादी का झांसा देकर युवतियों को बेचती थी महिला तस्कर,
रायपुर: Chhattisgarh Human Trafficking: गुढियारी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मानव तस्करी मामले में वांछित महिला आरोपी सुषमा पटेल को मध्यप्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार किया है।
Chhattisgarh Human Trafficking: आरोप है कि सुषमा पटेल छत्तीसगढ़ की कई युवतियों को बहला-फुसलाकर दूसरे राज्यों में बेच देती थी जहां उनका जबरन विवाह कराया जाता था। इतना ही नहीं आरोपी महिला पर बलात्कार और मानव तस्करी जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त होने का भी आरोप है।
Chhattisgarh Human Trafficking: पुलिस को लंबे समय से इस आरोपी की तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर गुढियारी थाना पुलिस की विशेष टीम ने मध्यप्रदेश के छतरपुर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।
अंतरराज्यीय मानव तस्करी वह अपराध है जिसमें किसी व्यक्ति, विशेषकर महिलाओं या बच्चों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जबरन या धोखे से ले जाया जाता है, आमतौर पर शोषण, जबरन विवाह, या बलात्कार जैसे अपराधों के लिए।
"सुषमा पटेल मानव तस्करी केस" में क्या आरोप हैं?
सुषमा पटेल पर छत्तीसगढ़ की कई युवतियों को बहलाकर दूसरे राज्यों में बेचने और उनका जबरन विवाह कराने के आरोप हैं। इसके अलावा, उस पर बलात्कार और मानव तस्करी जैसे संगीन अपराधों में शामिल होने के भी आरोप हैं।
"गुढियारी थाना पुलिस" ने आरोपी को कैसे पकड़ा?
गुढियारी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके आधार पर एक विशेष टीम ने मध्यप्रदेश के छतरपुर में दबिश दी और आरोपी सुषमा पटेल को गिरफ्तार किया।
क्या "मानव तस्करी" में दोषियों को सजा मिलती है?
हां, भारतीय कानून के तहत मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है और दोषी पाए जाने पर कठोर सजा जैसे लंबी जेल और आर्थिक दंड का प्रावधान है।
"मानव तस्करी" की जानकारी कहां दी जा सकती है?
यदि आपको मानव तस्करी की कोई जानकारी है तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर संपर्क करें।