2nd odi ind vs sa || Image- 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣 TWITTER
India vs South Africa 2nd ODI: रायपुर: रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ के पहले वनडे में धमाकेदार शतक लगाने के बाद, विराट कोहली दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर रायपुर पहुँचे। जैसे ही भारतीय बल्लेबाज़ी के इस स्टार खिलाड़ी ने होटल में एंट्री ली, उन्होंने देखा कि, बड़ी संख्या में बच्चे हाथों में गुलाब का फूल लिए खड़े उनका इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में किंग कोहली ने भी उन बच्चों को निराश नहीं किया और उनके पास जाकर सभी के हाथों से गुलाब का फूल लिया। इस दौरान सभी बच्चे विराट कोहली को अपने पास पाकर बेहद खुश दिखाई दिए। इस पूरे अपनेपन का वीडियो पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
this is how fans welcomed kohli in raipur😭🫶🏻 pic.twitter.com/Y1YNCNUcxd
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) December 2, 2025
बता दें कि, साउथ अफ्रीका के साथ ODI सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में कल यानी बुधवार को खेला जाएगा। करीब तीन सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद यहां कोई इंटरनेशनल मुकाबला आयोजित हो रहा है। इससे पहले जनवरी 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक टी-ट्वेंटी रायपुर में खेला गया था। ऐसे अब रायपुर के साथ छत्तीसगढ़ के फैन कल होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
India vs South Africa 2nd ODI: भारत-दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय मैच कल होने वाला है, जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। सुरक्षा का प्रभारी डीआईजी गिरजाशंकर जायसवाल को बनाया गया है, जबकि 6 आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग सेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। मेफेयर रिसोर्ट के चारों तरफ सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। यातायात के 500 अधिकारी-जवानों की तैनाती की गई है और रिसोर्ट से स्टेडियम तथा स्टेडियम से रिसोर्ट तक पूरे रूट को सील कर दिया गया है। कुल 1500 पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा में तैनात हैं। आईजी अमरेश मिश्रा और डीआईजी गिरजाशंकर जायसवाल ने सभी ASP और DSP अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है।
गौरतलब है कि, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को लेकर पुलिस ने 10 प्वाइंट्स की एडवायजरी जारी की है। एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि स्टेडियम में प्रवेश के दौरान सभी दर्शकों की गेट पर ही सख्त जांच होगी और प्रतिबंधित सामान मिलने पर एंट्री नहीं दी जाएगी। मैच को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।
India vs South Africa 2nd ODI: एडवायजरी के अनुसार स्टेडियम परिसर में शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटका, तंबाखू, माचिस, लाईटर्स, बोतल, डिब्बा, टिफिन, वाद्य यंत्र, कुर्सी, स्टूल, छाता, ब्लैड्स, रूल, बोर्ड, स्कैट्स, डंडा, झंडा, आग्नेयास्त्र, चाकू, कटार, तलवार, फटाके जैसी सभी वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी। इसके अलावा खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य पदार्थ छोड़कर), कांच का कंटेनर, हैंड बैग, लेडिज बैग, सूटकेस, कागज पैकेट, लैपटॉप, हैंडीकैम, लेजर लाइट, फ्लैश लाइट, स्प्रे, सिरिंज, पेन-पेंसिल, फुग्गे, गेद, लाउड हैलर, सिटी, हार्न, रेडियो, जानवर और सभी प्रकार के सिक्के भी लेकर नहीं जा सकेंगे।
भारत-दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय मुकाबला 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें आज अभ्यास सत्र में भाग लेंगी। साउथ अफ्रीका की टीम की पत्रकारवार्ता दोपहर 12 बजे होगी, इसके बाद 1 से 4 बजे तक अभ्यास चलेगा। टीम इंडिया की प्रेस वार्ता शाम 4 बजे और 5 से 8 बजे तक प्रैक्टिस सेशन रखा गया है। मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।