CM Vishnu Deo Sai Press Conference | Image Source | IBC24
रायपुर: CM Vishnu Deo Sai Press Conference: केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत बुधवार को सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान रायपुर शहर के तीन विधायक भी मुख्यमंत्री के साथ मंच पर मौजूद थे।
CM Vishnu Deo Sai Press Conference: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल ऐतिहासिक और उपलब्धियों से भरा हुआ हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ से गहरा लगाव है और उनके नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है। सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबों के अधिकारों को छीना लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने 18 लाख आवासों को स्वीकृति देकर गरीबों को उनका हक लौटाया है। उन्होंने बताया कि सरकार 70 लाख महिलाओं के खातों में हर महीने 1,000 रुपए की राशि भेज रही है। साथ ही भूमिहीन कृषि मजदूरों को भी आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है।
CM Vishnu Deo Sai Press Conference: मुख्यमंत्री साय ने रामलला दर्शन योजना का जिक्र करते हुए बताया कि हजारों श्रद्धालु अब अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार को बड़ी सफलता मिली है और संभावना है कि मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ नक्सलवाद मुक्त हो सकता है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल उत्साह के साथ कार्य कर रहे हैं और नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसें ले रहा है। सीएम साय ने कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में आदिवासी समाज का मान-सम्मान अभूतपूर्व रूप से बढ़ा है और छत्तीसगढ़ की जनता को प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिल रहा है।
CM Vishnu Deo Sai Press Conference: कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई मेल नहीं है। उनके पास झूठ बोलने की PHD है और उनके चेहरे पर शर्म तक नहीं दिखती। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कुछ देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान हनुमान की उपाधि दी है जो उनकी नेतृत्व क्षमता और निःस्वार्थ सेवा भावना को दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा की जो हमें छेड़ेगा उसे छोड़ेंगे नहीं।