Collector Conference 2025/Image Source: IBC24
रायपुर: Collector Conference 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 की अध्यक्षता करते हुए राज्य की शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। बैठक की शुरुआत खाद्य विभाग की समीक्षा से हुई जिसमें आगामी धान खरीदी सीज़न को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए। सीएम ने कहा कि सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सरकार किसानों के हर एक दाने धान की खरीदी सुनिश्चित करेगी। इसके लिए तैयारियाँ समय रहते पूर्ण कर ली जाएँ। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि किसान पंजीयन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री साय ने निर्देश दिए कि किसान पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन निश्चित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए।
Collector Conference 2025: मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जहाँ नेटवर्क की समस्या है वहाँ विशेष शिविर लगाकर पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि स्थानीय प्रशासन ऐसे क्षेत्रों में शिविरों के माध्यम से किसानों की सहायता करे ताकि कोई भी किसान पंजीकरण से वंचित न रहे। बैठक में अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।