Delhi to Raipur flight Emergency landing
रायपुर:Raipur News, दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट की भोपाल में एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। रायपुर एयरपोर्ट से नेविगेशन नहीं मिलने पर भोपाल डाइवर्ट करने की सूचना है। इंडिगो की फ्लाइट भोपाल में लैंड कराई गई है। सूत्रों के अनुसार रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट्स अभी लैंड नहीं कर पा रही है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल से नेविगेशन नहीं मिल पा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर एयरपोर्ट के सिग्नल देने वाले तकनीकी उपकरणों पर बिजली गिरने से उपकरण खराब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कुल 5 फ्लाइट डायवर्ट करवाई गई हैं। जिसमें से हैदराबाद—रायपुर को भुवनेश्वर, कलकत्ता—रायपुर को भुवनेश्वर, दिल्ली—रायपुर को भोपाल, मुंबई—रायपुर को नागपुर और पुणे—रायपुर फिलहाल समाचार लिखे जाने तक में हवा में ही बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कल तक यही स्थिति रहेगी।
दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E5138 भोपाल डायवर्ट की गई है। फ्लाइट में 170 यात्री सवार हैं, इनमें से ज्यादातर रायपुर के रहने वाले हैं। दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल और IAS सोनमणी बोरा भी इसी में मौजूद हैं।
read more: नेपाल हिंसा: मप्र के छतरपुर के करीब 15 लोग काठमांडू में फंसे
read more: सेबी ने शुल्क का भुगतान न करने पर 18 निवेश सलाहकारों का पंजीकरण रद्द किया