Sri Sathya Sai Hospital: रायपुर का अनोखा सत्य साईं अस्पताल, जहां नहीं है कैश काउंटर, फिर भी बच्चों के हृदय रोग का मुफ्त इलाज

Sri Sathya Sai Hospital: रायपुर का अनोखा सत्य साईं अस्पताल, जहां नहीं है कैश काउंटर, फिर भी बच्चों के हृदय रोग का मुफ्त इलाज

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 01:33 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 01:41 PM IST

Sri Sathya Sai Hospital/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर का सत्य साईं अस्पताल,
  • 3 से 25 लाख की सर्जरी बिल्कुल मुफ्त,
  • रायपुर का ये अस्पताल बना मसीहा,

रायपुर: Raipur News: दुनिया में जहां चिकित्सा सुविधाएं महंगी होती जा रही हैं, वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ऐसा अस्पताल भी है जहां इलाज के लिए पैसे की कोई ज़रूरत नहीं होती। यहां ना कोई कैश काउंटर है, ना बिल और ना ही पैसों की मांग। बात हो रही है श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल की जो बीते 13 वर्षों से बच्चों के हृदय रोग का पूरी तरह नि:शुल्क इलाज कर रहा है। Sri Sathya Sai Hospital

Read More : धर्म बदलो, पैसा लो’, आधी रात को धर्मांतरण की गुप्त साजिश का भंडाफोड़! हॉल में जुटे 100 से ज्यादा लोग एक हॉल में पकड़े गए

Sri Sathya Sai Hospital:  इस अस्पताल को संचालित कर रहा है श्री सत्य साईं संजीवनी हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट जिसके चेयरमैन डा. सी. श्रीनिवास ने हाल ही में IBC24 से खास बातचीत में बताया कि यह दुनिया के उन गिने-चुने अस्पतालों में से एक है जहां न तो कोई कैश काउंटर है और न ही मरीज से किसी प्रकार का शुल्क लिया जाता है चाहे वह जटिल सर्जरी हो जांच हो या फिर दवाइयां। बच्चों के दिल के इस अस्पताल में दुनिया का कोई भी मरीज आ सकता है अपने बच्चे का फ्री में इलाज करवा कर लौट सकता है।

Read More : मनरेगा में बड़ा घोटाला! खाता अंगूठा लगवाकर मजदूरों के पैसे निकाले, बदले में सचिव सचिव ने दिए सिर्फ 100 रुपए, PM किसान निधि भी हड़पी

Sri Sathya Sai Hospital:  यहां दिल से संबंधित वो सर्जरी जिनकी लागत निजी अस्पतालों में 3 से 25 लाख रुपए में होने वाली जटिल सर्जरी यहां बिना कोई रकम दिए हो जाती है। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में बना ये है सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल। अब यहां मातृत्व शिशु अस्पताल भी बनाया गया है। यहां गर्भवती महिलाओं को रखा जाता है गर्भ में ही बच्चे की जांच की जाती है, अगर उसके हृदय में कोई दिक्कत हो तो फौरन इलाज दिया जाता है। अस्पताल अब यहां नर्सिंग की पढ़ाई करवा रहा है। हर साल 60 स्टूडेंट यहां नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और अपना करियर बना रहे हैं वो भी नि-शुल्क।

"श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल रायपुर" में इलाज क्या वाकई फ्री है?

उत्तर: हां, यह अस्पताल बच्चों के दिल की बीमारियों का इलाज पूरी तरह नि:शुल्क करता है। यहां कोई कैश काउंटर नहीं है और मरीज से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता।

क्या "रायपुर नि:शुल्क अस्पताल" में बाहर के राज्य या देश के मरीज इलाज करा सकते हैं?

उत्तर: जी हां, यह अस्पताल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा है। दुनिया का कोई भी मरीज यहां आकर अपने बच्चे का मुफ्त इलाज करा सकता है।

"नवा रायपुर मुफ्त इलाज हॉस्पिटल" किन बीमारियों का इलाज करता है?

उत्तर: मुख्य रूप से यह अस्पताल बच्चों के हृदय रोगों का इलाज करता है। इसके अलावा अब गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए भी विशेष सुविधाएं शुरू की गई हैं।

क्या "रायपुर में नि:शुल्क नर्सिंग कोर्स" भी कराया जाता है?

उत्तर: जी हां, अस्पताल द्वारा संचालित नर्सिंग कॉलेज में हर साल 60 स्टूडेंट्स को नि:शुल्क नर्सिंग की पढ़ाई करवाई जाती है।

"Shri Sathya Sai Sanjeevani Hospital Raipur" की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: यह अस्पताल पिछले 13 वर्षों से कार्यरत है और अब तक हजारों बच्चों की जिंदगियां बचा चुका है।