Minister Amarjeet Bhagat statement: ‘मैं बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी को सुरक्षा की गारंटी देता हूं..’, मंत्री अमरजीत भगत ने दिया बड़ा बयान

Minister Amarjeet Bhagat's statement on BJP's allegations बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी को सुरक्षा पर मंत्री अमरजीत भगत ने दिया बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - September 9, 2023 / 12:00 PM IST,
    Updated On - September 9, 2023 / 12:00 PM IST

Amarjeet Bhagat

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। ऐसें आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जैरी है। इस बीच खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा व भाजपा द्वारा लगाए आरोप, कि प्रदेश की जनता को नहीं मिल रही सुरक्षा पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि हमारी सोच पवित्र है।

Read more: Congress Protest On Cancellation of Trains: ट्रेनें रद्द होने के विरोध में कांग्रेस का आज से चरणबद्ध आंदोलन शुरू, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सौंपेंगे ज्ञापन 

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, कि हम प्रदेश की जनता को सुरक्षा देने के लिए कटिबद्ध हैं। बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी को सुरक्षा की गारंटी मैं देता हूं। आपको आंच भी नहीं आएगी। भले ही आपने हमारे साथ जो किया वो अच्छा नहीं किया। आपने हमारे प्रमुख नेताओं को आपने सुरक्षा नहीं दी, लेकिन हम आपको सुरक्षा देंगेय़। आपको कुछ नहीं होगा। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि उनकी यात्रा (भाजपा की परिवर्तन यात्रा) खोखली है। उन्होंने आरक्षण मामले को लेकर कुछ पहल नहीं की। राज्यपाल पर दबाव बना कर रखा है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें