Income Tax Raid: स्टील और रियल एस्टेट के 46 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड, ताबड़तोड़ छापेमारी से छत्तीसगढ़ में मचा हड़कंप

Income Tax Raid: एक बार फिर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आयकर विभाग ने दबिश दी है। आयकर विभाग ने 46 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है।

  •  
  • Publish Date - November 9, 2022 / 05:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

Income Tax Department raid on businessman's house

रायपुर। Income Tax Raid: एक बार फिर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आयकर विभाग ने दबिश दी है। आयकर विभाग ने 46 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। IT विभाग की इस कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में IT की दबिश जारी है। स्टील, रियल एस्टेट, तेंदूपत्ता, ट्रांसपोर्टर और राइस मिलर्स के ठिकानों पर IT ने रेड डाली है। इसमें रायगढ़ में NR इस्पात के संजय अग्रवाल के ठिकाने पर छापा मारा गया है।

Income Tax Raid in chhattisgarh: वहीं कोयला कारोबारी राकेश शर्मा, बिलासपुर के कारोबारी बजरंग अग्रवाल के यहां भी आयकर विभाग ने दबिश दी है। महावीर अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। रायपुर में लॉ-विस्टा सोसाइटी में रामगोपाल अग्रवाल के घर भी छापेमारी की गई है। मिशन हॉस्पिटल के पास घर में ये कार्रवाई चल रही है। IT विभाग की टीम पूछताछ और दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है। दस्तावेद खंगाल रही है।

Read more: IND vs ENG T20 WC semi-final : अगर मैच ख़त्म नहीं होता, तो सूर्या कर देते मेरा मर्डर, इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज को सताया SKY का डर 

chhattisgarh IT Raid : सक्ति नपा पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के घर भी छापा मारा गया है। लोहा और कोयला कारोबारी प्रतीक जिंदल के यहां भी रेड पड़ी है। IT टीम ने रायपुर, सक्ति और अंबिकापुर ​निवास में दबिश दी है। पूछताछ और जांच पड़ताल चल रही है।