NHM Employee Latest Update: बर्खास्तगी आदेश से भड़का NHM कर्मचारी संघ, पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, इच्छा मृत्यु की भी तैयारी

NHM Employee Latest Update: बर्खास्तगी आदेश से भड़का NHM कर्मचारी संघ, पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, इच्छा मृत्यु की भी तैयारी

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 08:55 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 08:55 PM IST

NHM Employee Latest Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • NHM कर्मचारी संघ का आक्रोश,
  • बर्खास्तगी आदेश के खिलाफ आंदोलन तेज,
  • जेल भरो आंदोलन की चेतावनी,

रायपुर : NHM Employee Latest Update:  छत्तीसगढ़ में एनएचएम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। पिछली 18 तारीख से जारी हड़ताल के बाद सरकार ने अंतिम वार्निंग जारी करते हुए कर्मचारियों को 16 सितंबर शाम तक हर हाल में ज्वॉइन करने का आदेश दिया है। अगर कर्मचारी तय समय तक सेवा में वापस नहीं लौटेंगे तो उन्हें टर्मिनेट कर उनकी जगह नई भर्ती की जाएगी।

Read More : लिव-इन पार्टनर की दर्दनाक हत्या! प्रेमिका और बेटे ने मिलकर गला रेता, फिर गुप्तांग काटकर शव नहर में फेंका, ऐसे हुआ खौफनाक मर्डर का खुलासा

NHM Employee Latest Update:  स्वास्थ्य विभाग ने आज प्रदेश के सभी सीएमएचओ को पत्र लिखकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 16 सितंबर तक ज्वॉइन नहीं करने वालों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की जाए। नोटिस अवधि एक माह की होगी और बर्खास्तगी के बाद खाली पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। सरकार के इस सख्त आदेश ने एनएचएम कर्मचारियों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। एनएचएम कर्मचारियों ने पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। साथ ही कर्मचारी इच्छामृत्यु की मांग जैसे प्रदर्शन भी करेंगे।

Read More : पानी की टंकी पर चढ़कर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, आत्महत्या की दी धमकी, बोली- मर जाना ही बेहतर है

NHM Employee Latest Update:  कर्मचारी संघ ने इसे लगभग 16 हजार कर्मचारियों के लिए धमकी करार दिया है और मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि दमन से समस्या का समाधान नहीं होगा बल्कि बातचीत के माध्यम से ही राह निकलेगी। बता दें कि इससे पहले सरकार ने 29 कर्मचारियों को बर्खास्त किया था जिसके विरोध में पूरे प्रदेश के सीएमएचओ कार्यालयों का घेराव किया गया था और सामूहिक इस्तीफा दिया गया था।

छत्तीसगढ़ एनएचएम हड़ताल कब से चल रही है?

"एनएचएम हड़ताल" 18 अगस्त 2025 से प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन रूप से चल रही है।

एनएचएम कर्मचारियों को कब तक ज्वॉइन करने का आदेश दिया गया है?

सरकार ने आदेश दिया है कि सभी कर्मचारी 16 सितंबर 2025 तक सेवा में वापस लौटें।

अगर कर्मचारी एनएचएम हड़ताल के दौरान नहीं लौटे तो क्या होगा?

"एनएचएम हड़ताल" जारी रखने वालों को टर्मिनेट कर दिया जाएगा और नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

क्या पहले भी कुछ एनएचएम कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है?

हाँ, इससे पहले 29 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया था, जिसके विरोध में सामूहिक इस्तीफे और घेराव किए गए।

क्या सरकार "एनएचएम हड़ताल" पर बातचीत को तैयार है?

कर्मचारी संघ का कहना है कि बातचीत से समाधान संभव है, लेकिन सरकार फिलहाल सख्ती के मूड में है।