Reported By: Suman Pandey
,Raipur News/Image Source: IBC24
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ कि राजधानी रायपुर के भीड़-भाड़ वाले अवंति विहार इलाके में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कार के ड्राइवर ने समय रहते सतर्कता दिखाई और चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार कार में आग लगते ही धुआं निकलने लगा जिसके बाद कुछ ही पलों में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
Raipur News: फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर विभाग की टीम ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है।