Raipur News: रायपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा हादसा! चलती कार में अचानक लगी आग, अफरातफरी का माहौल, देखें वीडियो

Raipur News: रायपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा हादसा! चलती कार में अचानक लगी आग, अफरातफरी का माहौल, देखें वीडियो

  • Reported By: Suman Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 08:41 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 08:42 PM IST

Raipur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • चलती कार में लगी आग,
  • चालक ने कूदकर बचाई जान
  • बीच बाजार में मचा हड़कंप,

रायपुर: Raipur News:  छत्तीसगढ़ कि राजधानी रायपुर के भीड़-भाड़ वाले अवंति विहार इलाके में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कार के ड्राइवर ने समय रहते सतर्कता दिखाई और चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार कार में आग लगते ही धुआं निकलने लगा जिसके बाद कुछ ही पलों में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Raipur News:  फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर विभाग की टीम ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

रायपुर में "चलती कार में आग" क्यों लगी थी?

फिलहाल, आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट जैसे संभावित कारणों की जांच कर रही है।

"चलती कार में आग" लगने पर क्या करना चाहिए?

अगर आपकी कार में चलते समय आग लगती है, तो तुरंत गाड़ी को रोके, इंजन बंद करें, वाहन से बाहर निकलें और सुरक्षित दूरी पर जाएं। फायर ब्रिगेड और पुलिस को तत्काल सूचना दें।

क्या "चलती कार में आग" से किसी को चोट पहुंची है?

नहीं, गनीमत रही कि ड्राइवर ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। कोई हताहत नहीं हुआ।