रायपुर । today heavy rain in chhattisgarh प्रदेश के कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है। इस संबंध में मौसम विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग के अनुसार आज भी हल्की और मध्यम वर्षा होने के आसार है। राज्य के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ वज्रपात भी हो सकता है। कहा जा रहा है कि स्थानीय सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग ने आगे कहा कि अच्छी बारिश को लेकर फिलहाल कोई सिस्टम नहीं है।
यह भी पढ़े : देश के इस पर्यटनस्थल में बनेगा भारत का पहला नाइट स्काई रिजर्व, सिर्फ तीन महीनों में पूरा होगा काम
मौसम विभाग ने सितंबर महीने में मॉनसून के दौरान बारिश की गतिविधियों को लेकर भविष्यवाणी की है। IMD ने अनुमान जताया है कि सितंबर महीने में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। सिर्फ पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और पूर्व एवं उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने सितंबर महीने के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि इस महीने मासिक वर्षा सामान्य से अधिक होने की संभावना है। उधर, ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या फिर सामान्य से कम रह सकता है।