Reported By: Tehseen Zaidi
,Virendra Tomar/Image Source: IBC24
रायपुर: Virendra Tomar Arrest News: लगभग 6 महीने से फरार चल रहे आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी को रायपुर पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना तेलीबांधा एवं पुरानी बस्ती में मारपीट, अवैध संपत्ति, आर्म्स एक्ट और करोड़ों रुपये की अवैध वसूली के कई मामले दर्ज हैं। फरार अपराधी वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे रायपुर लेकर भाठागांव क्षेत्र में जुलूस निकालने गई। जुलूस के दौरान वीरेंद्र तोमर अचानक लंगड़ाते हुए गिर पड़ा और बेहोश होने का नाटक करने लगा, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। जुलूस के दौरान आरोपी की पत्नी भी मौके पर मौजूद थी और उसने भी वहां जमकर हंगामा किया। पुलिस ने वीरेंद्र तोमर को संभालकर आगे ले जाने का प्रयास किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था और कई बार सूचना मिलने के बावजूद दबिश देने पर भी वह हर बार भागने में सफल रहा। इस बार विशेष सावधानी बरतते हुए ग्वालियर और दिल्ली से टीम भेजी गई, जिसने आरोपी को उसके किराए के मकान में लोकेट कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय आरोपी वीरेन्द्र के पास पहले से बरामद अवैध हथियारों का भी उल्लेख किया गया है। आरोपियों ने “विस्टों फाइनेंस” के नाम से ग्रुप बनाकर अवैध वसूली की थी। पुलिस को इस संबंध में करोड़ों रुपये के लेन-देन का पुख्ता हिसाब-किताब भी प्राप्त हुआ है।
Virendra Tomar Arrest News: पुलिस ने FIR विवरण में बताया कि थाना तेलीबांधा के अपराध क्र.332/2025 धारा 296,115(2),351(2),3(5) बी.एन.एस., थाना पुरानी बस्ती के अपराध क्रमांक 229/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट तथा अपराध क्रमांक 230/25 धारा 308(2), 111(1) भा०न्या०स०, धारा 04 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के प्रकरण के फरार आरोपी वीरेन्द्र तोमर उर्फ रूबी तथा रोहित सिंह तोमर दिनांक घटना से लगातार फरार चल रहे है।
पुलिस ने दोनों भाइयों वीरेन्द्र तोमर और रोहित तोमर की लगातार पतासाजी की और लोकेशन बदलने के बावजूद विशेष टीमों द्वारा राजस्थान, हरियाणा और ग्वालियर भेजकर कार्रवाई की। गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने आरोपी की गिरफ्तारी पर नगद ईनाम की घोषणा की। आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर से विस्तृत पूछताछ जारी है। फरार भाई रोहित तोमर की भी लगातार तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना है।