Hit And Run Strike Update: पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैस की नहीं है किल्लत, जिला प्रशासन ने कहा अफवाहों से बचें लोग

Hit And Run Strike Update: वहीं इस दौरान पेट्रोल की जमाखोरी होने के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच एलपीजी गैस सिलेंडर की कमी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में राशन सप्लाई को लेकर भी अफवाह फैल रही है।

  •  
  • Publish Date - January 2, 2024 / 09:29 PM IST,
    Updated On - January 2, 2024 / 09:33 PM IST

Hit And Run Strike Update

Hit And Run Strike Update: राजनांदगांव। मोटर व्हीकल एक्ट में नए कानून बनाए जाने का विरोध वाहन चालकों द्वारा किया जा रहा है। इस बीच वाहन चालकों ने ट्रक और बसें चलनी भी बंद कर दी है। ऐसे में आवश्यक वस्तुओं की किल्लत को देखते हुए पेट्रोल पंप पर भीड़ नजर आ रही है। तो वहीं राजनांदगांव जिला प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैस सहित किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने की बात कहते हुए लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।

नई मोटर व्हीकल एक्ट के मामले को लेकर वाहन चालक हड़ताल कर रहे हैं। इस दौरान ट्रक और बसें नहीं चल रही है। ऐसे में खाद्यान्न, पेट्रोल ,डीजल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी को लेकर लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है और बड़ी संख्या में लोग पेट्रोल पंपों पर पहुंच कर पेट्रोल ले रहे हैं। तो वहीं इस दौरान पेट्रोल की जमाखोरी होने के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच एलपीजी गैस सिलेंडर की कमी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में राशन सप्लाई को लेकर भी अफवाह फैल रही है।

read more: लक्ष्मी नारायण योग से बदलेगी इन राशि वालों की किस्मत, धन-संपत्ति में वृद्धि के साथ शुरू होगा गोल्डन टाइम

इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लोगों से किसी भी तरह की अफवाह में ना आने की अपील की गई है। जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि राजनंदगांव में 108 पेट्रोल पंप हैं जहां पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल की सप्लाई हो रही है। डीलर के माध्यम से पेट्रोल डीजल पहुंच रहा है और इसकी सीधी मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

सीईओ जिला पंचायत राजनांदगांव अमित कुमार ने कहा कि राजनांदगांव में चार दिनों का एलपीजी गैस सिलेन्डर का स्टॉक है और बाकी गैस सिलेंडर भी नियमित आ रहे हैं। वहीं उन्होंने पीडीएस की दुकानों में राशन की कमी नहीं होने की बात कहते हुए कहा है कि इन दुकानों में एक माह का राशन उपलब्ध है। जिला पंचायत सीईओ ने लोगों से अपील की है कि सप्लाई को लेकर कोई भी कमी नहीं आएगी, लोग पैनिक ना हो।

read more: राज्यों की बॉन्ड के जरिये जुटायी गयी राशि की लागत बढ़कर 7.71 प्रतिशत पर

हड़ताल की वजह से कुछ जगहों पर 1 जनवरी को पेट्रोल के टैंकर रोके जाने की जानकारी मिली थी, जिसे पुलिस और प्रशासन की मदद से पेट्रोल पंपों तक लाया गया है, तो वहीं अन्य पेट्रोलियम वाहन भी चल रहे हैं, जिससे पेट्रोल डीजल की कोई कमी नहीं होगी। प्रशासन ने किसी भी तरह की अफवाह में लोगों को ना आने की अपील करते हुए किसी भी चीज की कमी नहीं होने की बात कही है। वही किसी व्यक्ति के द्वारा जमाखोरी जैसी शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात भी कही गई है।