Red color warning for Chhattisgarh for extremely heavy rain, thunderstorm, image source: IMD
रायपुर: CG Weather Update मौसम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश, वज्रपात और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के द्वारा जारी मैप में छत्तीसगढ़ में 25.07.2025 और 26.07.2025 को अत्यधिक भारी वर्षा, वज्रपात, बिजली गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं एक दिन पहले यानि 24.07.25 से 26.07.25 तक बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में भारी बारिश का दौरा जारी है। मौसम विभाग द्वारा राजधानी रायपुर, बिलासपुर, समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कांकेर समेत बस्तर संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
CG Weather Update इसे आप नीचे दिए गए क्रमश: तीन दिनों के मैप से आसानी से समझ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक और वज्रपात के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम के प्रभाव से यह संभावना जताई गई है। आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बारिश के आसार हैं। वहीं कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। साथ ही बूंदाबांदी हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ में 25 और 26 जुलाई को मध्य और उत्तरी भागों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। दूसरी ओर अगले चार दिनों तक दक्षिण भागों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही कुछ जगहों पर गरज-चमक और वज्रपात के साथ बारिश के आसार हैं।
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर पंजाब से वाराणसी, जमशेदपुर, दीघा होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी जा रही है। वहीं एक उपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और समीपवर्ती उत्तर-पश्चिम में समुद्र टल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर स्थित है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे में उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश में व्यापक बारिश के हालात बन रहे हैं।